जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है तब से सभी लोग इंटरनेट या कहें वाई-फाई के भरोसे ही काम कर रहे हैं. फिर चाहे ऑफिस की मीटिंग हो या ऑनलाइन क्लास. तो यह कहना गलत नहीं होगा कि यह वाई-फाई (WiFi)और इंटरनेट का दौर है. ऐसे में अगर आपका वाई-फाई कोई हैक कर ले तो स्पीड अचानक स्लो हो जाती है. जिसके बाद आपके कई काम धरे के धरे रह जाते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या इतनी आसानी से हमारा वाई-फाई भी हैक हो सकता है. इसका जवाब है हां.

यह भी पढ़ेंः वाईफाई पासवर्ड नहीं है तो इस ट्रिक से करें आसानी से कनेक्ट

क्या है वाईफाई हैकिंग?

जब आपके पर्सनल इंटरनेट वाईफाई के जरिए होता है और उसे आपकी इजाजत के बिना उसका इस्तेमाल करता है. और आपके पासवर्ड को क्रैक करता है तो ये हैकिंग है. इसके जरिए वह आपके वाईफाई इंटरनेट का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है.

हैकर वाई-फाई के पासवर्ड को हैकर्स आसानी से ब्रेक कर देते हैं. हालांकि अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपका वाई-फाई हैकर्स से बिल्कुल सुरक्षित रहेगा. आइए जानते हैं वह कौन सी टिप्स-   

यह भी पढ़ेंः WhatsApp ने एक महीने में बंद किए 20 लाख अकाउंट, जानें वजह

वाई-फाई को सुरक्षित रखना है तो ये टिप्स अपनाए

  1. अपने वाई-फाई को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले अपने वाई-फाई के राउटर को रीसेट करें और अपना पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहे. 
  2. पासवर्ड बदलना मुश्किल नहीं है इसके लिए गूगल क्रोम पर जाएं और यहां अपने राउटर का यूआरएल डालें. 
  3. URL डालते ही अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड एंटर कर दें.
  4. इसके बाद होम पेज पर जाएं और वायरलेस (Wireless) पर क्लिक करें.
  5. वायरलेस पर क्लिक करने के बाद वायरलेस सिक्योरिटी (Wireless Security) के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद सबसे नीचे एक पासवर्ड चेंज का ऑप्शन होगा.
  7. जिसके बाद आप अपना वाई-फाई का नया पासवर्ड डाल दें और अपलाई पर क्लिक करें. 

अब ध्यान में रखने वाली बात यह है कि नया पासवर्ड ऐसा होना चाहिए कि हैकर्स की पहुंच से काफी दूर हो. हर महीने में एक-दो बार जब भी समय मिले अपना पासवर्ड चेंज करते रहें. 

यह भी पढ़ेंः World Emoji Day: क्या आपने Facebook में देखी बोलने वाली इमोजी? जानें यूज करने का तरीका