भारत में आम बोलचाल क भाषा में हम बहुत सी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिनका सही मतलब हम नहीं जानते हैं. ऐसा ना सिर्फ हिंदी भाषा में होता है बल्कि अंग्रेजी भाषा के कई शब्द हम दिन में एक बार जरूर बोलते हैं लेकिन इसकी हिंदी हमें नहीं पता होती है और उनमें से एक है पासवर्ड. इसका मतलब हर दिन कोई ना कोई गूगल पर सर्च करता है और वे लिखते हैं पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं? अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो इसका जवाब जरूर जानें.

यह भी पढ़ें: बैंक, क्रेडिट और डेबिट को हिंदी में क्या कहते हैं? कब तक अंग्रेजी में बोलोगे

पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?

आज का समय ऑनलाइन का है और इस दौर में हर एक चीज पर आईडी-पासवर्ड बनता है. आमतौर पर पासवर्ड का मतलब ये होता है कि किसी भी आईडी में जाने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है. इससे आपके ईमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम या कोई भी ऑनलाइनसाइट सेफ रहती है.

यह भी पढ़ें: jaipur-called-pink-and-jodhpur-as-blue-city-learn-very-interesting-story”>जयपुर ‘पिंक’ और जोधपुर ‘ब्लू सिटी’ क्यों कहलाया? जानें बेहद रोचक कहानी

पासवर्ड की जरूरत हर किसी को होती है और इसका इस्तेमाल हर दिन लोग अलग-अलग आईडी को इस्तेमाल करने में करते हैं. कॉम्पटीशन में अक्सर ऐसे सवाल किए जाते हैं कि पासवर्ड को हिंदी में क्या बोलते हैं और अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आपको इसका जवाब जरूर जानना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Amazon Daily Quiz: 20 हजार का इनाम जीतो, करना है बस छोटा सा काम

हिंदी भाषा में अंग्रेजी शब्द पासवर्ड (Password) का हिंदी रूपांतरण ‘कूटशब्द’ होता है. पासवर्ड को हिंदी में कूटशब्द कहते हैं. ये बहुत जटिल हिंदी है जिसका सही अर्थ यही है. इसके अलावा पासवर्ड के लोग अलग-अलग मतलब बताते हैं लेकिन हिंदी में इसे इसी शब्द से उच्चारण करते हैं.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट, फुटबॉल और रेसलिंग का सही हिंदी शब्द क्या है? अब तो जान लो