Tweet Editing Feature: ट्विटर (Twitter) एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसके द्वारा से लोग अपने विचार, फोटोस, वीडियोस, ट्वीट्स के माध्यम से प्रदर्शित करते हैं. आज के समय में अधिकतर लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं. यदि आप भी ट्विटर का प्रयोग करते हैं तो आपको पता होगा कि अभी ट्वीट को एडिट (Twee Edit) करने का फीचर नहीं मिलता है. इस फीचर की बहुत दिनों से यूजर उम्मीद लगाए बैठे हैं. लेकिन अब कुछ लोगों के लिए ट्वीट एडिट करने के फीचर (Tweet Editing Feature) का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. क्योंकि ट्विटर इस फीचर को शुरू करने जा रहा है.

यह भी पढ़ें: मुफ्त में मिल रहा Airtel का रिचार्ज कूपन, जानें इस कमाल के ऑफर के बारे में सबकुछ

ज़ी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर 21 सितंबर को एडिट ट्वीट फीचर को जारी करेगा. यह फीचर शुरुआत में उसके ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा. ट्वीट एडिटिंग फीचर यूजर्स को अपने ट्वीट को पब्लिश करने के बाद उसमें बदलाव करने की परमिशन देगा.

यह भी पढ़ें: iPhone के इन मॉडल्स में नहीं चलेगा WhatsApp, इस तारीख से पहले ढूंढे समाधान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एडिट ट्वीट्स एक आइकन, लेबल और टाइमस्टैम्प के साथ दिखाई देंगे, जिससे यह उन्हें पढ़ने वालों को यह स्पष्ट हो जाए कि मूल ट्वीट को संशोधित कर दिया गया है. दर्शक लेबल पर टैप करने से ट्वीट की एडिट हिस्ट्री पर पहुंच जाएंगे, जिसमें ट्वीट के पिछले वर्जन्स शामिल होंगे. इस फीचर को अगले सप्ताह से जनता के लिए शुरू किए जाने की संभावना है. इस बात की जानकारी प्लेटफॉर्मर के केसी न्यूटन ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट किया, “ट्विटर बुधवार 21 सितंबर को ट्वीट्स के एडिट का सार्वजनिक परीक्षण शुरू करने की योजना बना रहा है.”

यह भी पढ़ें: अब YouTube पर नहीं दिखेंगे Ads, करनी होगी ये छोटी-सी सेटिंग, जानें

व्याकरण और टाइपो संबंधी गलतियों को सही करने के लिए ट्विटर यूजर्स वर्षों से एडिट बटन की डिमांड कर रहे थे. सितंबर महीने की शुरुआत में ट्विटर ने लोगों के लिए फीचर को जारी करने से पहले आंतरिक टीम के साथ एडिट ट्वीट फीचर के लिए एक छोटे से परीक्षण का ऐलान किया था.ट्विटर ने बताया था, “इसे टाइपो को ठीक करने, छूटे हुए टैग जोड़ने और बहुत कुछ करने के लिए शुरू किया जा रहा है.”