Tech Tips and Tricks: टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबकुछ मुमकिन है. मोबाइल को लेकर हर किसी में कुछ ना कुछ नया जानने की उत्सुकता होती है. मगर कुछ मोबाइल में कुछ ऐसे फीचर्स होते हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं होता है. अगर आपके पास iPhone है तो आप दूसरों की हाइट आसानी से पता कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि ये फीचर्स कहां होता है.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio 5G स्मार्टफोन का फीचर हुआ लीक, जानिए कब और कितने में मिलेगा फोन

मोबाइल में कैसे पता करें किसी की हाइट?

Apple iPhone काफी प्रीमियम स्मार्टफोन होते हैं. आईफोन की कीम बहुत होती है क्योंकि इसमें कई फीचर्स होते हैं जो लोगों को पता होते हैं तो कई फीचर्स पता ही नहीं होते हैं. LiDAR या लाइट डिटेक्शन और रेंजिंग यूजर्स को एनवायरमेंट स्कैन और मैप की सुविधा भी मिल जाती है.

यह भी पढ़ें: Twitter 2.0: Elon Musk ने किया है नया ट्वीट, 150 करोड़ अकाउंट होंगे डिलीट

इसकी मदद किसी की भी हाइट को कैमरे से ही नापा जाता है. इसके जरिए आईफोन में आप किसी की भी हाइट को मापा जा सकता है. आगे बढ़ने से पहले आपको बताते हैं तो सभी आईफोन में LiDAR Scanner नहीं मिलता है बस ये ऐप्पल आईफोन यूजर्स को मिलता है.

यह भी पढ़ें: आपकी पुरानी टीवी ही बन जाएगी Smart TV, Device कनेक्ट होते ही मिलेंगे शानदार फीचर्स

ऐप्पल के किन किन मोबाइल में मिलेगी ये सुविधा?

हाइट मापने वाली सुविधा iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 के प्रो मॉडल्स हैं. इसका मतलब ये है कि आपको ये फीचर सिर्फ iPhone 12 Pro और Pro Max, iPhone 13 Pro और Pro Max मॉडल्स का उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio का फीफा प्रीपेड प्लान, 50 जीबी का हाई स्पीड डेटा

आईफोन के Measure ऐप से उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले आईफोन के मेजर ऐप पर जाना होगा और उसके बाद व्यक्ति की तरफ आईफोन को पोजिशन करें जिसकी हाइट मापनी है और उसके बाद कैमरे को प्वाइंट करें तो उसकी हाइट सामने आ सकती है.