जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) सभी पेंशनभोगियों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. इसकी सहायता से पेंशनभोगी बिना किसी ब्रेक के अपना मासिक भत्ता यानी पेंशन को पा सकते हैं. पेंशनभोगियों को उनका बकाया पैसा वितरण प्राधिकरण (PDA) जैसे बैंकों, डाकघरों और अन्य की सहायता से प्राप्त होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें हर वर्ष पेंशनभोगियों को अपनी पेंशन को जारी रखने के लिए अपने जीवन प्रमाण पत्र को 30 नवंबर तक अपनी बैंक शाखा में जमा करना होता है. बैंकों के द्वारा चलाई जा रही सर्विस की वजह से अब पेंशन धारक बैंक एजेंट को अपने घर बुलाकर भी अपने जीवन प्रमाण पत्र को जमा कर सकते हैं. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र को निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः पेंशनधारियों के लिए जरूरी खबर, घर बैठे कर लें ये काम वरना हो सकता पेंशन बंद

पेंशन भोगियों को अब अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कहीं पर भी जाने की आवश्यकता नहीं है. वह घर बैठे ऑनलाइन भी जीवन प्रमाण पत्र को निकाल सकते हैं. बता दें कि इसके लिए सीनियर सिटीजन एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को निकाल सकते हैं. इसके लिए एक सुरक्षित आधार आधारित बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन सिस्टम की आवश्यकता पड़ेगी. पेंशनभोगी किसी भी समय अपना डिजिटल प्रमाण पत्र निकाल सकते हैं. यह डिजिटल प्रमाण पत्र स्टोर भी आसानी से हो जाता है. यह सर्विस कोरोनावायरस को देखते हुए बुजुर्गों को दी गई. कोरोना के कारण ज्यादातर बुजुर्ग बाहर जाने में असमर्थ होते हैं और वह चाहते हैं कि अपने घर पर बैठ कर आराम से अपने काम को निपटा लें. ऐसे में ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र की सेवा बुजुर्गों को बहुत फायदा पहुंचा रही है. चलिए जानते हैं डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.

यह भी पढ़ेंः पेंशनभोगियों के पेंशन पर खतरा, तुरंत कर ले ये काम नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

आवश्यक डाक्यूमेंट्स:-

1. पेंशनर के पास वैलिड आधार नंबर होना बहुत जरूरी.

2. एक वर्किंग मोबाइल नंबर होना आवश्यक ताकि OTP को भेजा जा सके.

3. पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र निकालने से पहले सरकार के Jeevan Pramaan Portal पर रजिस्टर करना होगा.

यह भी पढ़ेंः फटे हुए नोटों को कैसे बदलें? जानें क्या है RBI की गाइडलाइन

जीवन प्रमाण पत्र ऐप पर रजिस्टर करने के स्टेप्स:-

1. सबसे पहले पेंशनभोगी को सरकार का जीवन प्रमाण पत्र ऐप डाउनलोड करना होगा. उसके बाद नए यूजर को रजिस्टर करना होगा.

2. इस प्रोसेस के बाद पेंशनभोगी को अपना आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर जमा करना होगा. इसके बाद आपको continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद पेंशन भोगियों के रजिस्टर नंबर पर एक OTP आएगा. ओटीपी आने के बाद उसे भरें. इसे आधाक इस्तेमाल कर ऑथेंटिकेट करना होगा. इसके बाद यूजर को सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद प्रमाण आईडी जनरेट हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः कम ब्याज दर पर लेना चाहते हैं Personal Loan? बस रखिए इन 5 बातों का ध्यान

3. प्रमाण आईडी बन जाने के बाद पेंशनभोगी ऐप और अन्य ओटीपी का इस्तेमाल कर लॉगिन कर सकते हैं. इसके बाद पेंशनभोगी को जनरेट जीवन प्रमाण पत्र के विकल्प पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आधार और मोबाइल नंबर डालें. उसके बाद यूजर्स को जेनरेट ओटीपी के विकल्प पर जाना होगा. फिर PPO नंबर, नाम, वितरण एजेंसी का नाम डालना होगा. उसके बाद आधार डेटा का उपयोग करके पेंशनभोगी फिंगरप्रिंट और आयरिस को स्कैन करके प्रमाणित करें.

4.यह सब हो जाने के बाद आपकी विंडो पर प्रमाण पत्र आ जाएगा. इसके बाद यूजर के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन के लिए मैसेज आएगा.

यह भी पढ़ेंः अगर आपके पास है 786 नंबर का कोई भी नोट तो बन सकते हैं लखपति, जानें कैसे?