iPhone 14 pre booking: iPhone यूजर्स iPhone 14 सीरीज के लॉन्च का काफी समय से इंतजार कर रहे थे. 7 सितंबर को Apple ने iPhone 14 को लॉन्च किया था. और अब आज शाम से iPhone 14 सीरीज की प्री-बुकिंग भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में शुरू हो गई है. iPhone यूजर्स को लंबे समय से इसका इंतजार था और आखिरकार अब ग्राहक इसे खरीदने के सफर में एक कदम आगे बढ़ गया है. प्री-बुकिंग प्रक्रिया 9 सितंबर से शाम 5:30 बजे शुरू हुई. हालांकि इस बुकिंग में केवल iPhone 14, iPhone 14 Pro या iPhone 14 Pro Max ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और iPhone 14 Plus मॉडल की बुकिंग अभी शुरू नहीं की गयी है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp इस्तेमाल करते समय नहीं लगेगा ज्यादा डेटा! जानें धांसू ट्रिक्स

इन प्लेटफॉर्म पर कर सकते है बुकिंग

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ग्राहक iPhone 14 सीरीज को Apple की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ Amazon, Flipkart, Croma, Vijay Sales और Reliance Digital आदि से भी बुक कर सकते हैं. ऐसे में आपके पास बहुत सारे विकल्प हैं और इनमें से आप को भी पसंदीदा विकल्प चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Smart Tv Tips: आपका साधारण TV बन जाएगा Smart, बस कनेक्ट करना होगा ये स्मार्ट डिवाइस

क्या है कीमत

iPhone 14 की कीमत की बात करें तो ग्राहकों को इसके 128GB वेरिएंट के लिए 79,900 रुपये, 256GB वेरिएंट के लिए 89,900 रुपये और 512GB वेरिएंट के लिए 1,09,900 रुपये देने होंगे.

iPhone 14 Pro की बात करें तो 128GB वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की 1,39,900 रुपये, 512GB वेरिएंट की 1,59,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की 1,79,900 रुपये है. भुगतान करना होगा.

वही iPhone 14 Pro Max की बात करें तो इसके 128GB वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 1,39,900 रुपये, 256GB वेरिएंट के लिए 1,49,900 रुपये, 512GB वेरिएंट के लिए 1,69,900 रुपये और 1TB वेरिएंट के लिए 1,89,900 रुपये रुपये देने होंगे.

यह भी पढ़ें: Best Laptop Tips: लैपटॉप की हैंगिंग प्रॉब्लम हमेशा के लिए होगी खत्म! तुरंत आजमाएं ये टिप्स

भारत में iPhone 14 सीरीज के रेट यूएस रेट से कितने अलग हैं?

यूएस में iPhone 14: $799

भारत में iPhone 14: $1,003.60

यूएस में iPhone 14 Pro : $999

भारत में iPhone 14 Pro: $1,631.59

यूएस में iPhone 14 Pro Max: $1099

भारत में iPhone 14 Pro Max: $1,756.67