Indian Railways: जानकारी के अभाव के कारण आज भी अनेक लोग प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) या फिर अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) खरीदने के लिए रेलवे स्टेशनों पर लंबी-लंबी कतारों में खड़े हो जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें आप इस सुविधा का लाभ अपने मोबाइल फोन के माध्यम से आसानी से उठा सकते हैं.

दरअसल, प्लेटफार्म टिकट और जनरल टिकट के लिए उमड़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक ऐप के माध्यम से ये टिकट बनाने की सुविधा यात्रियों के लिए शुरू कर दी है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को देखते हुए रेलवे द्वारा ये कदम उठाया गया है. अब लोगों को भीड़ में खड़े होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. अब यात्री UTS ऐप के माध्यम से ऑनलाइन (Online) टिकट बनवा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः IRCTC का शानदार पैकेज, ठंड में अमृतसर से लेकर पहाड़ों की खूबसूरती तक का उठा सकते हैं आनंद

यात्रियों को इस सुविधा से बहुत ज्यादा फायदा होगा. UTS मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बनवाना बहुत ही ज्यादा आसान है. इसके लिए ना तो आपको किसी लाइन में लगना पड़ेगा और ना ही आपका समय बर्बाद होगा. रेलवे का कहना है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के दौरान ये ऐप जनरल टिकट को बुक करने के लिए सबसे शानदार विकल्प है.

जानें कैसे काम करता है UTS ऐप

UTS ऐप के माध्यम से यात्रा करने वाला व्यक्ति रेलवे लाइन से कम से कम 20 मीटर दूर रहकर अनारक्षित टिकट को बुक कर सकता है. एक और बात का ध्यान रखें कि आप ट्रेन (Train) में सफर करते हुए इस ऐप के माध्यम से टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. इसके लिए रेलवे ने जियो फेंसिंग की हुई है ताकि लोग इस सुविधा का गलत इस्तेमाल ना करें.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways मात्र 68 पैसे में देता है 10 लाख का बीमा कवर, जानें अनहोनी होने पर कैसे करें आवेदन

ऐसे में अगर आप UTS ऐप के जरिए टिकट बनाना चाहते हैं तो आपको रेलवे स्टेशन (Railway Station) से कम से कम 20 मीटर की दूरी पर खड़े होकर टिकट खरीदनी होगी. आप 20 मीटर की दूरी पर खड़े होकर आसानी से जनरल और प्लेटफार्म टिकट बना सकते हैं.

UTS ऐप के बारे में अभी अधिकतर लोगों को पता नहीं है इसलिए वे जल्दी-जल्दी में रेलवे स्टेशन आते हैं और टिकट काउंटर पर लाइन में लग जाते हैं. ट्रेन में सवार होकर इस टिकट को नहीं बनाया जा सकता. एक और बात बता दें पेपरलेस प्लेटफार्म टिकट को रद्द करने की अनुमति नहीं है. इसको आप कैंसिल नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways ने बदला सालों पुराना नियम, अब ट्रेन गार्ड नहीं ट्रेन मैनेजर कहने की डालिए आदत