आजकल डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, लोग होटल, रेस्तरां से लेकर पेट्रोल पंप और अन्य जगहों पर डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जरा सोचिए की अगर किसी मशीन के जरीए आपके क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का पासवर्ड लिक हो जाए तो क्या होगा. ये सीधा असर आपकी गाढ़ी कमाई पर पड़ सकता है. डेबिट कार्ड यूजर्स के लिए ज्यादा सावधान रहना जरूरी है. कुछ मामलों में क्रेडिट कार्ड सिक्योर होते हैं. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे आपके होश उड़ जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Gmail पर खुद डिलीट हो जाएंगे फालतू Mail, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Wiseasy एक बड़ी डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर है जिसके साथ एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है. जहां हैकर्स को कंपनी के हजारों क्रेडिट कार्ड पेमेंट टर्मिनल्स को कंट्रोल और मैनेज करने वाला डैशबोर्ड का एक्सेस हाथ लग गया. इस बात की जानकारी TechCrunch ने एक साइबरसिक्योरिटी स्टार्टअप के हवाले से दी है.

यह भी पढ़ेंः Google ने इन खतरनाक ऐप्स को स्टोर से हटाया, आप भी तुरंत कर दें Uninstall

Wiseasy का नाम आपने भले ही नहीं सुना होगा. लेकिन ये कई देशों में मशहूर है. इसका इस्तेमाल 180 से ज्यादा देशों में पेट्रोल-पंप, होटल, रिटेल आउटलेट जैसी जगहों पर किया जाता है. इस कंपनी के प्रोडक्ट एशिया पेसिफिक रीजन में काफी ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं. ये कंपनी क्लाउड सर्विस Wisecloud के जरिए टर्मिनल को मैनेज करती है. कंपनी के क्लाउड डैशबोर्ड को एक्सेस करने वाले पासवर्ड को डार्कवेब पर पाया गया है.

यह भी पढ़ेंः PUBG के बाद Battel Grounds Mobile India गेम भी प्ले स्टोर से गायब

हैकर्स को 1.4 लाख Wiseasy पेमेंट टर्मिनल्स का एक्सेस मिल सका है. TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के डैशबोर्ड का स्क्रीनशॉट भी सामने आया है.