रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 22 अगस्त को मनाया जा रहा है. इसके लिए बहन और भाई सभी अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं. क्योंकि रक्षाबंधन भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक का त्योहार है. हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के बीच त्योहार हाल के समय में थोड़ा अलग हो चुका है. कोरोना की वजह से रक्षाबंधन समेत प्रत्येक त्योहार का रंग थोड़ा फीका हो गया है. जहां त्योहारों में सभी लोग एक जगह जुट कर त्योहार का आनंद लेते थे अब इसकी जगह वर्चुअल तरीका अपनाया जा रहा है. वहीं, त्योहारों के दिन लोगों को विश करना भी आसान हो गया है. अपने रिश्तेदारों को अगर संदेश भेजना है तो आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं.

यह भी पढ़ेंः Raksha bandhan Songs: भाई-बहन के प्यार से भरपूर हैं रक्षाबंधन के ये 5 सुपरहिट गाने

व्हाट्सएप इन दिनों दोस्तों और परिवार के सदस्यों से जुड़ने का सबसे अच्छा माध्यम बना हुआ है. इसलिए, यदि आप इस रक्षा बंधन पर अपने भाई और बहन से दूर हैं, तो आप WhatsApp पर ही उन्हें बधाई दे सकते है. आप Raksha Bandhan के WhatsApp Stickers भेज सकते हैं.

ऐसे बनाएं व्हाट्सऐप स्टिकर

ध्यान रहे की आपके पास वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्जन का होना चाहिए. उसके बाद सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं. यहां पर आपको ‘ Raksha Bandhan WhatsApp Stickers सर्च करना होगा. इसके बाद अपनी पसंद की कोई भी ऐप डाउनलोड कर लें. इसके बाद डाउनलोडेड स्टिकर पैक को प्ले स्टोर पर दिए गए ओपेन बटन पर टैप कर लें. अब इसमें से आप जिस स्टिकर पैक को ऐड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें और Add to whatsApp बटन दबा दें.

यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर भाई को न खिलाएं मिलावटी मिठाई, 5 मिनट में घर पर बनाएं

कंफर्म करने के लिए फिर से Add button पर टैप कर दें. इसके बाद आपके WhatsApp में Stickers ऐड हो जाएगा. अब वॉट्सऐप में जाएं और किसी भी चैट में जाकर Sticker section ओपेन कर लें. अब उस स्टिकर पर जाएं जिसे आपने Add किया था. Send करने के लिए Sticker पर टैप कर दें.

यह भी पढ़ेंः Raksha Bandhan 2021: अपने भाई को राशि के अनुसार शुभ रंग की बांधे राखी

GIF भी आप बना सकते हैं

WhatsApp पर ईमोशंस को बेहतर तरीके से ज़ाहिर करने के लिए स्टिकर्स से ज़्यादा GIF भेजना बेहतर होता है. इसके लिए वॉट्सऐप पर GIF का टैब पहले से मौजूद होता है, जो कि आपको Emoji सेक्शन में मिल जाएगा. अगर यहां आपको कोई ऑप्शन अच्छा नहीं लगता है तो आप Gifer.com पर जा सकते हैं. इस साइट पर यूज़र आसानी से कोई भी GIF डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Raksha Bandhan 2021: क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन? जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथाएं