देश में 5जी (5G) का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. वहीं, 5जी सेवा के शुरू होने से पहले ही देश में 5जी मोबाइल को लॉन्च कर दिया गया है. 5जी इंटरनेट जल्द ही शुरू होगा इसे देखते हुए लोग धड़ल्ले से 5जी मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है. हालांकि, इस पर अभी काम चल ही रहा है. वहीं, इस बीच सरकार ने बताया है कि देश में 5जी की सेवा कब से शुरू होगी.

यह भी पढ़ेंः Google Street View क्या है? भारत में हुआ लॉन्च, 360 डिग्री का शानदार व्यू

सरकार ने 27 जुलाई को मानसून सत्र के दौरान लोकसभा को बताया कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान 5जी मोबाइल सेवा प्रारंभ करने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः Spam Calls ने कर रखा है नाक में दम, इन तरीकों से मिलेगी परमानेंट छुट्टी

लोकसभा में दीपसिंह शंकरसिंह राठौड़ और रमेश बिधूड़ी के प्रश्न के लिखित उत्तर में संचार राज्य मंत्री देबुसिंह चौहान ने यह जानकारी दी. सदस्यों ने पूछा था कि क्या सरकार की भारत में 5जी प्रौद्योगिकी शुरू करने की कोई योजना है.

यह भी पढ़ेंः Android यूजर्स हो जाएं सावधान! ये 8 Apps चुरा रहे हैं आपकी निजी जानकारी

संचार राज्य मंत्री ने कहा कि 5जी सेवाओं को धीरे-धीरे शुरू करने और सेवाओं का वातावरण तैयार होने एवं मांग बढ़ने पर इसकी पूरी क्षमता प्राप्त करने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः TRAI कर रहा है नए फीचर पर विचार, अब नहीं करना होगा Truecaller का इस्तेमाल

चौहान ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने 15 जून, 2022 की अधिसूचना के तहत 600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज, 26 गीगा हर्ट्ज बैंडों के स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया पहले शुरू कर दी है जिसमें 5जी सेवाओं को शुरू करने हेतु आवश्यक स्पेक्ट्रम शामिल है.