आज के समय में ज्यादातर चीजें मोबाइल में सिमट
गई हैं. ऐप्स का दौर चल रहा है. हर चीज से संबंधित ऐप मौजूद हैं, उसे इन्स्टॉल
करना होता है और वह आपके संबंधित काम को काफी हद तक आसान कर देता है. आज भारत में
भी एक बड़ा वर्ग एंड्रॉयड का इस्तेमाल कर रहा है. एंड्रॉयड में समय समय पर कई
प्रकार के खतरे भी देखने को मिलते रहते हैं. ऐसे में गूगल की नजर हमेशा एंड्रॉयड
यूजर की सुरक्षा में तैनात रहती है.

जिसके चलते गूगल संदिग्ध ऐप्स की छटनी समय समय
पर करता रहता है. इसी क्रम में आपको बता दें कि इस बार गूगल ने एक दो नहीं बल्कि
पूरे 17 ऐप्स को बाहर कर दिया है.

यह भी पढ़ें:Spam Calls ने कर रखा है नाक में दम, इन तरीकों से मिलेगी परमानेंट छुट्टी

17 संदिग्ध ऐप्स को गूगल ने प्ले स्टोर से
हटाया

ऐप्स का इस्तेमाल जितना सुविधाजनक है उतना ही
ज्यादा कई बार खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए हमें ऐप्स का इस्तेमाल बहुत ध्यान
से करना चाहिए. अपरिचित ऐप्स को किसी भी हालत में डाउनलोड न करें. वरना आप किसी
बड़ी मुसीबत का शिकार हो सकते हैं. हालांकि गूगल अपनी तरफ से स्वयं इस तरह के ऐप्स
पर कार्रवाई करता रहता है. इस बार भी गूगल ने यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा
सिक्योरिटी की समस्याओं को देखते हुए एक बड़ी कारवाई की है और गूगल प्ले स्टोर से
17 ऐप्स को हटाकर बाहर कर दिया है. इन ऐप्स से यूजर्स के निजी डाटा चोरी होने का
खतरा था.

यह भी पढ़ें:Android यूजर्स हो जाएं सावधान! ये 8 Apps चुरा रहे हैं आपकी निजी जानकारी

गूगल ने इससे पहले भी कई ऐप्स किए थे बाहर

इस तरह की कार्रवाई गूगल की तरफ से समय समय पर
देखने को मिलती रहती हैं. पिछले साल दिसंबर 2021 में भी गूगल नें कई ऐप्स में प्राइवेसी
और डेटा सिक्योरिटी की समस्या को देखते हुए 12 एंड्रॉयड ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाने
का काम किया था. गूगल तो समय समय पर ऐसे ऐप्स से यूजर्स की सुरक्षा तो करता ही है,
लेकिन इसके साथ ही यूजर्स को भी ऐप्स डाउनलोड करते समय उसकी विश्वसनीयता को चेक कर
लेना चाहिए. वरना इससे आप कई प्रकार की बड़ी मुसीबतों में फंस सकते हैं. गूगल के
द्वारा निकाले गए इन 17 ऐप्स में से कोई ऐप आपके मोबाइल में नजर आता है, तो तुरंत
उसे अनइन्स्टॉल कर दें.

यह भी पढ़ें:Android यूजर्स के लिए जारी हुआ Alert! ये ऐप्स बन सकते हैं आपके लिए खतरा

गूगल के द्वारा हटाए गए संदिग्ध ऐप्स की लिस्ट

• Call Recorder
APK (com.caduta.aisevsk)

• Rooster VPN
(com.vpntool.androidweb)

• Super Cleaner-
hyper & smart (com.j2ca.callrecorder)

• Document Scanner
– PDF Creator (com.codeword.docscann)

• Universal Saver
Pro (com.virtualapps.universalsaver)

• Eagle photo
editor (com.techmediapro.photoediting)

• Call recorder pro+ (com.chestudio.callrecorder)

• Extra Cleaner
(com.casualplay.leadbro)

• Crypto
Utils(com.utilsmycrypto.mainer)

• FixCleaner
(com.cleaner.fixgate)

• Just In: Video
Motion (com.olivia.openpuremind)


com.myunique.sequencestore


com.flowmysequto.yamer


com.qaz.universalsaver

• Lucky Cleaner
(com.luckyg.cleaner)

• Simpli Cleaner
(com.scando.qukscanner)

• Unicc QR Scanner
(com.qrdscannerratedx)