टेलीकॉम कंपनियां लगातार अपने ग्राहकों को और नए उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए लगातार कई ऑफरों की पेशकश कर रहा है. हाल में सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान के दाम बढ़ाए हैं. ऐसे में अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए लगातार सस्ते और सुविधाजनक ऑफर पेश किये जा रहे हैं. इसमें Jio ने काफी पेशकश की है. लेकिन Vodafone Idea ने भी कई ऑफर की पेशकश की है. अब वोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों को कुछ पैसे सेव करने में मदद कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः Jio का सबसे सस्ता 26 रुपये का प्रीपेड प्लान, एक महीने की वैलिडिटी और डेटा भी

Vodafone Idea (Vi) अपने prepaid यूजर्स को 48 रुपये सेव करने में मदद कर रहा है. इसके लिए Vodafone Idea का Data Delight ऑफर काम आएगा. इस ऑफर को प्रीपेड टैरिफ हाइक करने के बाद अनाउंस किया गया था. 

Data Delight ऑफर से ग्राहकों को 2GB इमरजेंसी डेटा हर महीने दिया जाता है. इस इमरजेंसी या बैकअप डेटा ग्राहकों को मुफ्त में दिया जाता है. इसे दो बार में 1GB डेटा डेली के हिसाब से यूज कर सकते हैं. हर महीने डेटा 2GB डेटा रिसेट हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः BSNL के इस सस्ते प्लान से मिलेगी Jio को टक्कर, जान लें 56 दिन वाला वैलिडिटी प्लान

हालांकि आपको बता दें, अगर आप इस डेटा का यूज नहीं करते हैं तो ये अगले महीने के लिए कैरी फॉरवॉर्ड नहीं होगा. अब आप जाने 48 रुपये कैसे बचा पाएंगे जिसे Telecomtlk ने रिपोर्ट किया है.

अगर आप Vodafone Idea से 2GB 4G डेटा वाउचर खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 48 रुपये खर्च करने होते हैं. देश में कई लोगों के लिए ये महंगा है. लेकिन, Data Delights ऑफर के साथ यूजर्स को 2GB डेटा के लिए 48 रुपये खर्च नहीं करने होंगे. ये पूरी तरह से फ्री है.

यह भी पढ़ेंः Jio की लंबी वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान, 336 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई सुविधा

आपको बता दें कि the Data Delight ऑफर सभी प्रीपेड प्लान के लिए उपलब्ध नहीं है. कुछ सेलेक्टेड प्रीपेड प्लान के साथ ही ये बेनिफिट दिया जा रहा है. Vodafone Idea के अनुसार सभी प्रीपेड प्लान जिसकी कीमत 299 रुपये या उससे ऊपर है वो Vi Hero Unlimited बेनिफिट के साथ आता है. Vi Hero Unlimited बेनिफिट में वीकेंड डेटा रोलओवर ऑफर, Binge All Night ऑफर और Data Delight ऑफर शामिल हैं. ये सभी यूनिक ऑफर अभी केवल Vodafone Idea ही दे रहा है.

यह भी पढ़ेंः Jio की इस सर्विस से हर महीने रिचार्ज कराने का झंझट खत्म, जानें इस्तेमाल का तरीका