दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एवं माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) हमेशा अपनी उपलब्धियों या फिर फैसलों को लेकर सुर्खियों में बन रहते हैं. जब से उन्होंने ट्वीटर को खरीदा है, तब से अब तक कितने बदलाव की खबरे आ चुकी हैं. ऐसे में एक बार फिर ट्विटर की वैरिफाइड सर्विस में जल्द ही बदलाव होने जा रहा है.

जी हां, एलन मस्क ने शुक्रवार यानी 25 नवंबर को ऐलान किया कि कंपनी ट्विटर अकाउंट्स के लिए अलग-अलग रंग के टिक मार्क लाने की योजना बना रही है. मस्क ने कहा कि अगले हफ्ते से ट्विटर अकाउंट्स के लिए नीले रंग के टिक मार्क के अलावा गोल्डन और ग्रे रंग के टिक मार्क भी शुरू होने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कहीं आप भी तो Smartphone के साथ नहीं कर रहे ये गलतियां! हो सकता है ब्लास्ट

आपको बता दें कि मस्क ने ट्वीट कर बताया कि देरी के लिए खेद है. हम अगले हफ्ते से वैरिफाइड पॉलिसी में बदलाव कर रहे हैं. कंपनियों के लिए गोल्डन, सरकार और सरकारी संस्थाओं के लिए ग्रे और आम लोगों के लिए नीले रंग के टिक मार्क लाने जा रहे हैं. मस्क ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि सभी वैरिफाइड अकाउंट का नीले रंग का टिक मार्क ही रहेगा.

बता दें कि ट्विटर की कमान संभालने के बाद मस्क लगातार कई बदलाव कर रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद उन्होंने कंपनी के हजारों कर्मचारियों की भी छंटनी कर दी.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी नहीं करें ये काम वरना मोबाइल से लीक हो सकती है फोटो और विडियो

बता दें कि एलन मस्क ने फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ब्लू टिक वैरिफिकेशन प्रक्रिया की रिलॉन्चिंग का भी ऐलान किया था. इसके साथ ही ट्विटर ने 8 डॉलर के बदले ब्लू टिक देने की स्कीम शुरू की थी. लेकिन बाद में कंपनी ने अपना यह फैसला वापस ले लिया. मस्क ने कहा था कि जब तक वह Twitter पर फेक अकाउंट वाली समस्या का समाधान नहीं ढूंढ लेते, तब तक ब्लू टिक के लिए पेड स्कीम को किसी भी हालत में दोबारा शुरू नहीं किया जाएगा.