आज का दौर डिजिटल इंडिया का दौर है. लोगों के पास एक-दूसरे से बातें करने के बहुत सारे रास्ते मौजूद हैं. सिनेमा हॉल में जाए बिना ही फिल्में देखने के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं. लोग घर बैठे ही अपने टीवी को थिएटर में आसानी से बदल सकते हैं. अगर आप भी ओटीटी प्लेटफार्म के माध्यम से फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. अपने इस लेख में हम बताएंगे कि आप कैसे एयरटेल और जिओ के कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान से इनकी सब्सक्रिप्शन फ्री में पा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः SIM Card Rules : भारत सरकार ने बदले मोबाइल सिम कार्ड खरीदने के नियम, जानें पूरा मामला

Airtel का 294 रुपए का प्रीपेड प्लान

अगर आप एयरटेल यूजर है तो यह प्लान आपके लिए बहुत फायदेमंद है. इस पैक में आपको कंपनी द्वारा विंक म्यूजिक कॉलर ट्यून के साथ-साथ अमेज़न प्राइम की 30 दिनों की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी. यह प्रीपेड प्लान 28 दिनों तक वैध रहेगा. इसके अलावा आपको इस प्लान में रोज 100 SMS के साथ 1.5 GB डाटा दिया जाएगा और और इसी प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

Airtel का 499 रूपए का प्रीपेड प्लान

एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में ग्राहक को रोजाना 1.5 GB और 100 SMS उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके अलावा ग्राहक को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है. इसके अलावा इस डाटा प्लान में विंक म्यूजिक कॉलर ट्यून और अमेज़न प्राइम की सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को मुफ्त में दी जाएगी. अगर इस पैक की समय सीमा की बात करें तो वह 56 दिन की होगी.

यह भी पढ़ेंः आपका स्मार्टफोन हो गया है चोरी, तो इस अनोखी ट्रिक से लॉगआउट करें अपना Gmail

Jio का 499 रुपए का प्रीपेड प्लान

जिओ ग्राहक अगर इस प्लान को अपनाता है तो उसे 100 SMS के साथ रोजाना 3GB डाटा दिया जाएगा. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी इस प्लान में शामिल है. वही जिओ यूजर्स को इस प्लान में डिजनी प्लस हॉटस्टार, जिओ टीवी, सिनेमा, न्यूज़, सिक्योरिटी और क्लाउड का एक्सेस मुफ्त में दिया जाएगा. आपको बता दें इस पैक की वैधता सिर्फ 28 दिन की है.

Jio का 666 रुपए का प्रीपेड प्लान

अगर कोई जिओ यूजर इस प्लान को अपनाता है तो उसे 100 SMS के साथ रोजाना 2GB डाटा दिया जाएगा. इसके अलावा इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी ग्राहकों को मिलेगी. जिओ यूजर्स को डिजनी प्लस हॉटस्टार की मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ जिओ टीवी, सिनेमा, न्यूज़, सिक्योरिटी और क्लाउड का एक्सेस भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp पर आपकी सबसे ज्यादा किससे होती है बात? इस ट्रिक से जानें