How to Block YouTube Ads: यूट्यूब (YouTube) पर वीडियो (Video) देखते वक्त अक्सर लोग बार बार आने वाले ऐड्स की वजह से परेशान होते है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो अब ये बिल्कुल आसान होने वाला है.अब आप यूट्यूब के ऐड्स (YouTube Ads) से मुक्त होने वाले है. इसके लिए आपको अपने फोन में आसान सी सेटिंग करनी होगी. लेकिन इसके लिए आपको कीमत चुकानी होगी.

यह भी पढ़ें: iPhone के इन मॉडल्स में नहीं चलेगा WhatsApp, इस तारीख से पहले ढूंढे समाधान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐड्स को खत्म करने के लिए आपको कुछ चार्ज देना होगा. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई तरह ऐड्स दिखते हैं तो आपने कभी नोटिस किया है कि यूट्यूब वीडियो की क्वालिटी कैसी भी क्यों ना हो? और आप बिना ऐड्स के अपने वीडियो को आसानी से देख सकें.

यह भी पढ़ें: WhatsApp चैटिंग में आजमाएं ये शानदार ट्रिक्स, खुशी से उछल पड़ेंगे आप

YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन 129 रुपये के चार्ज से शुरू होता है. वैसे आपको कुछ फ़ोन के साथ यूट्यूब सब्सक्रिप्शन (Youtube Subscription) का मुफ्त एक्सेस भी मिलता है. यह एक्सेस कुछ ही दिनों के लिए सिमित होता है. बहुत अधिक मिलेगा तो 1 वर्ष के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अतिरिक्त कुछ और भी तरीके है जिससे आप यूट्यूब को बिना ऐड्स के देख सकते है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने 23 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स पर लगाया बैन

ये है अन्य तरीका

वेब ब्राउजर YouTube हैं, तो ऐड ब्लॉकलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. Adblock For YouTube एक्सटेंशन की सहायता से आप आसानी से YouTube पर दिखने वाले ऐड्स को ब्लॉक कर सकते हैं, जिसमें इस एक्सटेंशन का प्रयोग आप Edge और क्रोम किसी भी ब्राउजर पर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर बैठे बनवा सकते हैं DL, Aadhar Card समेत ये अहम दस्तावेज, ऐसे करें आवेदन 

इसके बाद आपको ऐड फ्री YouTube एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके अतिरिक्त एक तरीका ये भी है कि Google Play Store से Free Adblocker Browser: Adblock & Private Browser डाउनलोड करना होगा. इस थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ऐड मुफ्त में YouTube देख सकते हैं.