भारत सरकार (Central government) ने देश में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी है. इसका सीधा मतलब होता है कि भारत में बहुत जल्द 5G सेवाएं  (5G connectivity in India) उपलब्ध
होने वाली हैं. 5G नीलामी 26 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी. जानकारी के मुताबिक इस साल दिवाली तक देश में 5G सेवाएं शुरू हो जाएंगी.  

 यह भी पढ़े: UP 10th Result 2022 Toppers List: यहां देखें यूपी बोर्ड के टॉपर्स की लिस्ट

बता दें कि दूरसंचार विभाग ने 2018 में 5जी टेस्टिंग शुरू कर दी थी. इस प्रोजेक्ट के लिए 8 एजेंसियों के साथ पार्टनरशिप की गई थी. इन एजेंसियों में आईआईटी बंबई सहित आईआईटी-दिल्ली, आईआईटी-हैदराबाद, आईआईटी-मद्रास, आईआईटी-कानपुर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ
साइंस(आईआईएससी) बेंगलूर, सोसायटी फॉर एप्लॉयड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स
इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (एसएएमईईआर) और सेंटर फॉर एक्सिलेंस इन वायरलेस टेक्नोलॉजी
(सीईडब्ल्यूआईटी) के नाम शामिल थे. इस टेस्टिंग प्रोजेक्ट में 224 करोड़ रुपये की लागत आई है.

यह भी पढ़े: सारा अली खान ब्लैक ड्रेस में लगीं बेहद ग्लैमरस, कीमत सुन हैरान रह जाएंगे आप

26 जुलाई को आयोजित होने वाली नीलामी 72 GHz से ज्यादा स्पेक्ट्रम की 20 साल की वैधता
अवधि के साथ होगी. नीलामी अलग-अलग लो (600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज), मिड (3300 मेगाहर्ट्ज) और
हाई (26 गीगाहर्ट्ज़) फ्रीक्वेंसी बैंड में स्पेक्ट्रम
के लिए आयोजित होने वाली है. सरकार दावा कर रही है कि भारत में 5जी 4जी से करीब 10 गुना तेज होगा. 

देश के इन 13 शहरों में सबसे पहले 5G कनेक्टिविटी मिलेगी – 

एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया
समेत टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स ने मुंबई (Mumbai) और दिल्ली (Delhi) सहित कुल 13 शहरों में 5जी ट्रायल साइट सेटअप की थी. आइये जानते हैं, ऐसे कौनसे 13 शहर हैं जहां 5जी सेवाएं सबसे पहले शुरू होने जा रही हैं. 

यह भी पढ़े: गुड़गांव की ये 4 जगह हैं पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट, आज ही बनाएं प्लान

गुरुग्राम (Gurugram), बेंगलुरु (Bengaluru), कोलकाता (Kolkata), मुंबई (Mumbai), चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), जामनगर, अहमदाबाद, चेन्नई (Chennai), हैदराबाद, लखनऊ, पुणे और गांधीनगर में 5जी ट्रायल साइट सेटअप की गई थी और इन्हीं महानगरों और बड़े शहरों में सबसे पहले 5जी सर्विस शुरू होंगी 

यह भी पढ़े: इस वजह से रूखी और बेजान दिखती हैं आपकी त्वचा, भूलकर भी ना करें ये गलती

देश में  5 जी सर्विस उपलब्ध कराने की सरकार की ये कवायद काबिले तारीफ है लेकिन भारत में अभी भी कई ऐसी जगहें हैं जहां पर 4जी कनेक्टिविटी भी ठीक प्रकार से नहीं चलती है. इस ओर भी ध्यान दिया जाना जरुरी है.