अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर राशिद खान ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार 4 जून को पहले ODI मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. तीन मैच की ODI सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेल जा रहा है. अफगानिस्तान ने सीरीज की अच्छी शुरुआत करते हुए जिम्बाब्वे के सामने 277 रन का स्कोर खड़ा किया. 

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कपिल देव का बड़ा बयान, बोले- सचिन का 50 फीसदी भी…

राशिद खान ने हाल ही में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन जीता है. राशिद आईपीएल फाइनल के बाद अपना पहला ही मैच खेल रहे थे. जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ODI में राशिद ने 17 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: दिग्गज क्रिकेटर के बेटे ने 567 मिनट की पारी खेल क्रिकेट जगत में मचाया गदर

टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी कर रही अफगानिस्तान ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को महज 38 रन के स्कोर पर खो दिया था. इसके बाद कप्तान हश्मतुल्लाह शाहीदी और रहमत शाह ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी की. दोनों ही अपने शतकों से चूक गए. रहमत शाह 120 गेंदों में 94 और शाहीदी 104 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हुए. अंत में राशिद खान ने आकर ताबड़तोड़ 39 रन बनाकर टीम को 5 विकेट के नुकसान पर 276 रन के स्कोर पर पहुंचाया. 

जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने मैच में अच्छी शुरुआत की और अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. इसका फल भी उन्हें जल्द ही दो विकेट के रूप में मिला. हालांकि, इसके बाद संभल के बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने एक बड़ी साझेदारी कर ली. इसके बावजूद जिम्बाब्वे के गेंदबाज ब्लेसिंग मुजर्बानी ने 4 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की. कई मौके हाथ से छटक गए वरना वह पांच विकेट लेने में कामयाब रहते.   

यह भी पढ़ें: दुनिया में उमरान की स्पीड की वाहवाही, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज के बिगड़ैल बोल