WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर भारत के खिलाफ 296 रनों की बढ़त ले ली है. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त मिली थी. दूसरी पारी में तीसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 123 रन बनाए. ऐसे में टीम इंडिया को यहां से मैच (WTC Final) जीतने के लिए 121 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ना होगा.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप को लेकर ICC का बड़ा अपडेट, जानिए कब आएगा शेड्यूल

WTC Final जीतने के लिए तोड़ना होगा 121 का साल पुराना रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन पर सिमट गई. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 173 रनों की बढ़त मिली है. दूसरी पारी में 123 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक कुल 296 रन की बढ़त हासिल कर ली है. आपको बता दें कि लंदन के द ओवल मैदान पर टेस्ट मैच में सबसे बड़ा टारगेट सिर्फ 263 रन पर चेज किया गया था. इंग्लैंड ने यह कारनामा 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. इसके बाद कोई भी टीम इतने बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई है. ऐसे में अगर टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी जीतनी है तो उसे 121 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ना होगा.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 20 साल बाद बदला लेगी टीम इंडिया, देखें ICC नॉकआउट मैच के रिकॉर्ड

बल्लेबाजों मे जगाई उम्मीद

यह एक दिलचस्प दिन था जहां भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने 89 और शार्दुल ठाकुर ने 51 रन बनाए. दोनों के बीच 109 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत भारत को वापसी करने में मदद मिली. लेकिन ऑस्ट्रेलिया अब भी मजबूत स्थिति में है क्योंकि उसने भारत को पहली पारी में 296 रन पर आउट कर 173 रन की अहम बढ़त ले ली है. ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश अब चौथे दिन शनिवार को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को समेटने की होगी.