WTC Final 2023: भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली आईसीसी के एक और फाइनल में खेलने के लिए तैयार हैं. उनकी प्रैक्टिस की कुछ वीडियो बीसीसीआई की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर भी की गई हैं. उनकी टीम भले आईपीएल के प्‍लेऑफ में जा पाई हो, लेकिन कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. वे जबरदस्त रन बना रहे हैं. इस बीच अब डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल (WTC Final 2023) में वे फिर से उतरेंगे और जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे. आईपीएल में शतक लगाने के बाद विराट कोहली से विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में भी एक शतक की उम्‍मीद जताई जा रही है. ऐसे में अगर विराट कोहली डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में एक शतक जड़ देते हैं, तो वह नया कीर्तिमान रच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: World Athletics Day 2023: विश्व एथलेटिक्स दिवस का क्या है इतिहास, जानें इस साल का क्या है थीम

आईसीसी फाइनल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

वर्तमान में आईसीसी फाइनल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कप्‍तान रहे कुमार संगकारा के नाम है. यहां पर बात आईसीसी फाइनल की हो रही है, यानी वन डे विश्‍व कप, टी20 विश्‍व और विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. फाइनल्‍स में कुमार संगकारा के नाम पर सात पारियों में 320 रन हैं. वहीं दूसरे नंबर पर उनके हमवतन महेला जयवर्धने हैं. उन्‍होंने फाइनल्‍स की सात पारियों में 270 रन बनाए हैं. वहीं ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्‍ट की बात की जाए, तो उनके नाम चार पारियों में 262 रन हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी फाइनल्‍स की छह पारियों में 247 रन बनाए हैं. इसके बाद नंबर आता है केन विलियमसन का, जो पांच पारियों में अब तक 227 रन बना चुके हैं. अब बात करते हैं विराट कोहली की, जो आईसीसी फाइनल्‍स की छह पारियों में 217 रन अब तक बना चुके हैं. यानी वे नंबर एक पर काबिज कुमार संगकारा से 103 रन पीछे हैं. अगर वे डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल की दो पारियों में 103 से ज्‍यादा रन बना देते हैं, तो वह नंबर वन पर आ जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Murali Vijay Stats: क्रिकेटर मुरली विजय के तीनों फॉर्मेट के आंकड़े देखें

डब्‍ल्‍यूटीसी में अब तक विराट कोहली का प्रदर्शन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में अब तक के प्रदर्शन की बात की जाए, तो साल 2021 से लेकर अब तक उन्‍होंने 16 टेस्‍ट की 28 पारियों में बल्‍लेबाजी की है. जिसमें 869 रन बनाए हैं. उनका औसत 32.18 का है, वहीं स्‍ट्राइक रेट 44.84 का है. हालांकि इस दौरान वे केवल एक ही शतक और तीन अर्धशतक लगा सके हैं. लेकिन उनका फार्म तो अब वापस आया है. जब भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज चल रही थी, तब उनके बल्‍ले से एक शतक आया था, हालांकि बाकी मैचों में थोड़े बहुत ही रन आए. लेकिन आईपीएल में जिस तरह की फॉर्म में वह नजर आए हैं, उससे लगता है कि वह बिना शतक बनाए वापस ही नहीं आएंगे. खैर इसके लिए सात जून तक का इंतजार करना होगा.