WTC 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाना है. इस मैच के लिए दोनों टीमों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. इन सबके बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2021-2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टीम का ऐलान किया है. इस टीम में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी जगह दी गई है. पंत के अलावा टीम इंडिया के दो खिलाड़ी भी इस टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ireland Test Record: आयरलैंड ने बनाया अनोखा टेस्ट रिकॉर्ड, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने रचा इतिहास

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को मिली जगह (WTC 2023)

Cricket.com.au ने 2021-2023 में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर 11 खिलाड़ियों का चयन किया है. इस टीम में टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और ऋषभ पंत को शामिल किया गया है. विकेटकीपर के तौर पर टीम के पास ऋषभ पंत हैं. वहीं, भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: Ruturaj Gaikwad Wedding Photo: उत्कर्षा पवार के हुए रुतुराज गायकवाड़, देखें ताजा तस्वीरें

इन देशों के खिलाड़ियों को भी मिली जगह

इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के तीन, इंग्लैंड के दो और पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के 1-1 खिलाड़ी हैं. इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, पैट कमिंस और नाथन लियोन को भी शामिल किया गया है. इस टीम में इंग्लैंड के जो रूट और जेम्स एंडरसन को शामिल किया गया है. वहीं, श्रीलंकाई टीम से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, दिमुथ करुणारत्ने और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को प्लेइंग 11 में जगह मिली है.

यह भी पढ़ें: ODI World Cup-2023: वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआई ने बनाया प्लान, पाकिस्तान के साथ खेलने को तैयार नहीं

फाइनल 7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल (लंदन) मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने वाली है. पिछली बार फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.