WTC 2021-23: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा सीजन अब अपने अंतिम चरण यानी फाइनल मुकाबले में पहुंच गया है. इस सीजन के अंत में, ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में शीर्ष पर थी और टीम इंडिया दूसरे स्थान पर थी. इसकी शुरुआत साल 2021 से हुई थी और अब इसका फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा. टीम इंडिया का यह लगातार दूसरा फाइनल है. इससे पहले साल 2021 में टीम उपविजेता रही थी. भारत फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया था. अब इस बार टीम इंडिया उस घाव को भरने के लिए ओवल में इतिहास रचना चाहेगी. उससे पहले आइए जानते हैं कैसा रहा इस दूसरे सीजन में टीम इंडिया का सफर.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 में बल्लेबाजी में किसके नाम रहा सीजन का कौन सा रिकॉर्ड, ऑरेंज कैप विनर शुभमन गिल के नाम चार रिकॉर्ड
WTC 2021-23 में कैसा रहा टीम इंडिया का सफर
- 2021-22: ENG vs IND, सीरीज 2-2 से ड्रॉ (4 टेस्ट)
- 2021: IND vs NZ, भारत 1-0 से जीता (2 टेस्ट)
- 2021-22: SA vs IND, साउथ अफ्रीका 2-1 से जीता (3 टेस्ट)
- 2022: IND vs SL, भारत 2-0 से जीता (2 टेस्ट)
- 2022-23: BAN vs IND, भारत 2-0 से जीता (2 टेस्ट)
- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023: IND vs AUS, भारत 2-1 से जीता (4 टेस्ट)
यह भी पढ़ें: Team India Schedule 2023: आईपीएल के बाद क्या है टीम इंडिया का शेड्यूल, किस खिलाड़ी को मिलने वाला है आराम
किस भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड बेहतर
विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने सात में से चार टेस्ट मैच जीते और दो हारे हैं. और न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में एक टेस्ट भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ. केएल राहुल और बुमराह अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है और टीम ने आठ में से छह मैच जीते हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है. वहीं, टीम को केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दौरान इंडोर टेस्ट में हुआ था. अगर टीम यहां जीत जाती है तो इतिहास रच सकती है और आईसीसी ट्रॉफी के 10 साल के सूखे को खत्म कर सकती है.