WPL: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को सीधे फाइनल का टिकट मिल गया है. दिल्ली ने UP Warriorz को हरा कर सीधे फाइनल का टिकट अपने नाम कर लिया है. वहीं, अब दूसरी टीम के तौर पर फाइनल में जगह बनाने के लिए मुंबई और यूपी के बीच जंग होगी. जो भी जीतेगा उसे फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ भिड़ना होगा.

WPL में दिल्ली ने मुंबई को NRR में पछाड़ा

WPL लिग के सारे मैच पूरे हो गए हैं. सभी टीमों में ने अपने सभी 8-8 मैच खेल लिये हैं. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स 12 प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर है. वहीं, मुंबई के पास भी 12 प्वाइंट हैं. लेकिन वह दूसरे स्थान पर है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने NRR यानी नेट रन रेट में मुंबई को मात दे दी है. दिल्ली का NRR 1.856 है. जबकि मुंबई का NRR 1.711 है. ऐसे में दिल्ली प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच कर सीधे फाइनल में जगह बना ली है.

यह भी पढ़ेंः ODI Records: टीम इंडिया को अब तक कितनी बार मिली है 10 विकेट से हार

दिल्ली ने यूपी को 5 विकेट से दी मात

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आखिरी मैच में 5 विकेट से यूपी को मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने 138 रन बनाए थे. जबकि जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर मैच को जीत लिया. दिल्ली के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को असानी से जीत लिया. इस जीत के साथ ही मुंबई के फाइनल में सीधे जगह बनाने के सपने को तोड़ दिया.

आपको बता दें, मुंबई शुरू से ही टूर्नामेंट में टॉप पर थी. लेकिन दिल्ली ने आखिर में लगातार जीत हासिल कर पूरा समीकरण ही बदल दिया.

यह भी पढ़ेंः Most Man of the Match in IPL: IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, देखें लिस्ट

मुंबई ने बेंगलुरु को दी शिकस्त

अपने आखिरी मैच में मुंबई और बेंगलुरु की भिड़त हुई थी. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाकर 126 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन मुंबई ने 16.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इसके साथ ही मुंबई टॉप पर पहुंच गया था हालांकि, दिल्ली की जीत मुंबई को भारी पड़ी.