WPL 2023 Record: जिस तरह से IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होते ही क्रिकेट फैन्स के बीच अपनी अलग पहचान बना ली थी. वैसे ही महिला प्रीमियर ली (WPL) ने भी भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय शुरू हो चुका है. लीग में खेले जा रहे मैच में जिस तरह से प्रदर्शन हो रहा है उसने फैंस के बीच यादगार लम्हा बना दिया है. सर्वाधिक विकेट से लेकर सर्वाधिक स्कोर और सबसे तेज अर्धशतक जैसे रिकॉर्ड (WPL 2023 Record) बनाकर WPL ने वर्चस्व स्थापित कर लिया है.

चलिए हम आपको WPL में बने ऐसे ही 5 रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

WPL का सबसे तेज अर्धशतक (WPL Fastest Fifty)

WPL में सबसे तेज अर्धशतक की बात करें तो यह गुजरात जाएंट्स की ओपनर सोफी डंक्ली के नाम है, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 18 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.

यह भी पढ़ेंः Fastest T20 Fifty: टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

WPL का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (WPL Highest Player Score)

सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर की बात करें को यह यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हेली के नाम है, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 47 गेंद पर 96 रन की पारी खेली थी.

WPL Best Bowling

साउथ अफ्रीका की मारिजान काप जोकि दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं, उन्होंने गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 15 रन देकर 5 विकेट झटके यह WPL में बेस्ट बॉलिंग स्पेल है.

यह भी पढ़ेंः Most Runs in IPL History: ये हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

WPL का पहला अर्धशतक (WPL First Fifty)

WPL का पहला अर्धशतक मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत के नाम है. उन्होंने ओपनिंग मैच में गुजरात के खिलाफ 65 रन की पारी खेली थी.

WPL सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने आरसीबी के खिलाफ पहले विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की थी. यह इस wpl की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. हालांकि ये रिकॉर्ड अभी टूट सकता है.