WPL 2023 Live Streaming Channel and App; महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन WPL 2023 शनिवार 4 मार्च से खेला जाएगा. टूर्नामेंट के पहले सीजन में कुल पांच टीमें-  मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), यूपी वॉरियर्स (UPW) और गुजरात जायंट्स (GG) हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम- डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी और ब्रबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे. तीन हफ्ते तक चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा. आइए जान लेते हैं कि आप महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का लाइव प्रसारण किस चैनल पर और किस ऐप (WPL 2023 Live Streaming Channel and App) पर देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें: WPL Sponsor: TATA के हाथ लगा WPL का भी टाइटल स्पॉन्सरशिप, 2022 में मिला था IPL

वायाकॉम 18 के पास हैं मीडिया राइट्स (WPL 2023 Live Streaming Channel)

वायाकॉम 18 ने पांच साल की अवधि के लिए WPL के लिए मीडिया राइट्स का अधिग्रहण किया है. कंपनी 2023 से 2027 तक की अवधि के लिए 951 करोड़ रुपये का भुगतान कर रही है. इसके चलते WPL 2023 के सभी मैच Sports18 नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होंगे. सभी 22 मैचों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः IPL Schedule 2023: कब, कहां कौन सी टीम किससे भिडे़गी, देंखे लिस्ट

ऑनलाइन कहां देख सकेंगे मैच (WPL 2023 Live Streaming App)

महिला प्रीमियर लीग 2023 के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio सिनेमा ऐप पर उपलब्ध होगी. जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में देखा जा सकता हैं. टूर्नामेंट में दोपहर के मैच  भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे और शाम के मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.

प्लेयर्स ऑक्शन में 5 फ्रैंचाइजों ने 87 खिलाड़ियों को खरीदा था. वहीं, BCCI ने पांचों फ्रेंचाइजी टीम को बेचकर करीब 4670 करोड़ रुपये की रकम कमाई थी. जबकि ब्रॉडकास्टिंग राइट्स बेचकर 951 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.

यह भी पढ़ेंः IPL 2023 Live Streaming Free: जारी हुआ आईपीएल का शेड्यूल, हॉटस्टार नहीं इस OTT प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में देख सकेंगे मैच

WPL की सभी टीमों की फुल स्क्वॉड (WPL 2023 Teams Squad List)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB Women Squad)

स्मृति मंधाना- 3.4 करोड़ रुपये, सोफी डिवाइन- 50 लाख रुपये, एलिस पेरी- 1.7 करोड़ रुपये, रेणुका ठाकुर- 1.5 करोड़ रुपये, रिचा घोष- 1.9 करोड़ रुपये, एरिन बर्न्स- 30 लाख रुपये, दिशा कसाट- 10 लाख रुपये, इंद्राणी रॉय- 10 लाख रुपये, श्रेयंका पाटिल- 10 लाख रुपये, कनिका आहूजा- 35 लाख रुपये, आशा शोभना- 10 लाख रुपये, हीदर नाइट- 40 लाख रुपये, डेन वैन नीकेर्क- 30 लाख रुपये, प्रीती बोस- 30 लाख रुपये, पूनम खेमना- 10 लाख रुपये, कोमल जंजाद- 25 लाख रुपये, मेगन शट्ट- 40 लाख रुपये, सहाना पवार- 10 लाख रुपये.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Women Squad)

हरमनप्रीत कौर- 1.8 करोड़ रुपये, नेट साइवर-ब्रंट- 3.2 करोड़ रुपये, अमीलिया केर- 1 करोड़ रुपये, पूजा वस्त्राकर- 1.9 करोड़ रुपये, यास्तिका भाटिया- 1.5 करोड़ रुपये, हीथर ग्राहम- 30 लाख रुपये, इस्सी वोंग- 30 लाख रुपये, अमनजोत कौर- 50 लाख रुपये, धारा गुर्जर- 10 लाख रुपये, सायका इशाक- 10 लाख रुपये, हेले मैथ्यूज- 40 लाख रुपये, क्लो ट्राईऑन- 30 लाख रुपये, हुमैरा काजी- 10 लाख रुपये, प्रियंका बाला- 20 लाख रुपये, सोनम यादव – 10 लाख रुपये, जिनतिमणि कलिता – 10 लाख रुपये, नीलम बिष्ट – 10 लाख रुपये.

यह भी पढ़ें: WPL 2023 Teams Squad List: दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स, RCB और MI की फुल स्क्वॉड देखें

गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants Women Squad)

ऐश गार्डनर- 3.2 करोड़ रुपये, बेथ मूनी – 2 करोड़ रुपये, सोफिया डंकली- 60 लाख रुपये, एनाबेल सदरलैंड- 70 लाख रुपये, हरलीन देओल- 40 लाख रुपये, डियांड्रा डॉटिन- 60 लाख रुपये, स्नेह राणा – 75 लाख रुपये, एस मेघना- 30 लाख रुपये, जॉर्जिया वेयरहम- 75 लाख रुपये, मानसी जोशी- 30 लाख रुपये, डी हेमलता- 30 लाख रुपये, मोनिका पटेल – 30 लाख रुपये, तनुजा कंवर- 50 लाख रुपये, सुषमा वर्मा- 60 लाख रुपये, हर्ले गाला- 10 लाख रुपये, अश्विनी कुमारी- 35 लाख रुपये, परुणिका सिसोदिया- 10 लाख रुपये, शबनीम शकील- 10 लाख रुपये.

यूपी वॉरियर्स (UP Warriors Women Squad)

सोफी एकलस्टन- 1.8 करोड़ रुपये, दीप्ति शर्मा- 2.6 करोड़ रुपये, ताहलिया मैक्ग्रा- 1.4 करोड़ रुपये, शबनम इस्माइल- 1 करोड़ रुपये, एलिसा हीली- 70 लाख रुपये, अंजलि सरवनी- 55 लाख रुपये, राजेश्वरी गायकवाड़- 40 लाख रुपये, श्वेता शेरावत- 40 लाख रुपये, एस यशश्री- 10 लाख रुपये, किरण नवगिरे- 30 लाख रुपये, ग्रेस हैरिस- 75 लाख रुपये, देविका वैद्य- 1.4 करोड़ रुपये, लॉरेन बेल- 30 लाख रुपये, लक्ष्मी यादव- 10 लाख रुपये, पारशवी चोपड़ा – 10 लाख रुपये, सिमरन शेख- 10 लाख रुपये.

यह भी पढ़ें: Women IPL Auction 2023: किस फ्रेंचाइजी के पास कौन सा खिलाड़ी, प्राइस और कितना बचा पैसा जानें सब कुछ

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Women Squad)

जेमिमा रॉड्रिग्स- 2.2 करोड़ रुपये, मेग लैनिंग- 1.1 करोड़ रुपये, शैफाली वर्मा- 2 करोड़ रुपये, राधा यादव- 40 लाख रुपये, शिखा पांडे- 60 लाख रुपये, मारिजैन कैप- 1.5 करोड़ रुपये, टीटस साधु- 25 लाख रुपये, एलिस कैप्सी- 75 लाख रुपये, तारा नॉरिस- 10 लाख रुपये, लौरा हैरिस- 45 लाख रुपये, जसिया अख्तर- 20 लाख रुपये, मीनू मन्नी- 30 लाख रुपये, तान्या भाटिया- 30 लाख रुपये, पूनम यादव- 30 लाख रुपये, जेस जोनासन – 50 लाख रुपये, स्नेहा दीप्ति – 30 लाख रुपये, अरुंधति रेड्डी – 30 लाख रुपये, अपर्णा मंडल – 10 लाख रुपये.