World Cup Records: वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम ने दो बार ट्रॉफी जीती है. और दोनों ही बार गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई है. गेंदबाजी के मामले में भारतीय टीम को हमेशा कमजोर माना जाता रहा है. लेकिन इन सबके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने हमेशा खुद को साबित किया है. इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाना है. ऐसे में एक बार फिर दारोमदार भारतीय गेंदबाजों पर होगा. उससे पहले आइए जानते हैं वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की ओर से किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें: World Cup Records: वनडे विश्व कप के इतिहास में किस खिलाड़ी ने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, देखें पूरी लिस्ट

1- जहीर खान ने वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में उन्होंने 23 मैचों की 23 पारियों में 44 विकेट लिए थे. जहीर खान 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे.

2- इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर जवागल श्रीनाथ का नाम है. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में उन्होंने 34 मैचों की 33 पारियों में 44 विकेट लिए थे.

3- दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. शमी ने नडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 11 मैचों की 11 पारियों में कुल 31 विकेट लिए लिए है. उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में एक हैट्रिक भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: World Cup Records: वर्ल्ड कप में भारत के लिए किस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

4- इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अनिल कुंबले का नाम आता है. अनिल कुंबले भरतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 18 मैचों की 18 पारियों में 31 विकेट लिए हैं.

5- इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम है. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 26 मैच खेलते हुए 25 पारियों में 28 विकेट लिए. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 1983 का वर्ल्ड कप जीता था.