World Cup Records: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और कभी-कभी सबसे कुशल टीमों को भी बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. टी-20 जैसे तेज-तर्रार क्रिकेट में कभी-कभी वनडे मैचों में भी तूफानी पारियां देखने को मिल जाती हैं. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में कई ऐसे मौके आए हैं जब टीमों ने 400 का आंकड़ा पार किया. आज हम आपके लिए वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास के सबसे बड़े टीम स्कोर की लिस्ट लेकर आए हैं. आइए जानते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप में किस टीम ने सबसे ज्यादा टीम टोटल स्कोर बनाया है.
यह भी पढ़ें: World Cup Records: वनडे विश्व कप के इतिहास में किस खिलाड़ी ने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, देखें पूरी लिस्ट
Highest Team Score in ODI World Cup
ऑस्ट्रेलिया: विश्व कप में किसी टीम द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के नाम है. 2015 वर्ल्ड कप के मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 417 रन बनाए. इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 133 गेंदों में 178 रन बनाए थे.
भारत: 2007 विश्व कप के पूल मैच में बरमूडा के खिलाफ टीम इंडिया का 413/5 रन विश्व कप में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. भारत का यह विशाल स्कोर विश्व कप के इतिहास का पहला 400+ स्कोर था. भारत की ओर से बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की थी.
दक्षिण अफ्रीका: विश्व कप में किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर है. 2015 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 411/4 रन बनाए. ओपनर हाशिम अमला ने 128 गेंदों में 159 रन बनाए और नंबर 3 बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के साथ 247 रन की पार्टनरशिप की थी.
यह भी पढ़ें: World Cup Records: वर्ल्ड कप में भारत के लिए किस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट
दक्षिण अफ्रीका: विश्व कप में 400+ का स्कोर बनाना मुश्किल है, लेकिन 2015 विश्व कप में, दक्षिण अफ्रीका ने दो बार ऐसा कर के दिखाया था. इस बार प्रतिद्वंद्वी वेस्टइंडीज था. यह मैच मुख्य रूप से महान एबी डिविलियर्स के नाम रहा क्योंकि उन्होंने 66 गेंदों पर 166* रन की तूफानी पारी खेली और टीम का स्कोर 408/5 पर पहुंचा दिया.
श्रीलंका: श्रीलंका विश्व कप में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम है. 1996 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 398/5 का विशाल स्कोर बनाया था. अरविंद सिल्वा ने 115 गेंदों में 145 रनों की पारी खेली. उन दिनों ऐसे आंकड़े बनाना नामुमकिन था लेकिन श्रीलंका ने अपने शानदार प्रदर्शन से इसे दर्ज कर लिया.
यह भी पढ़ें: World Cup Records: ICC वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज, देखें लिस्ट