भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) के अपने तीसरे मैच में UAE को 104 रन से हराया. ये भारत की एशिया कप में लगातार तीसरी जीत है. इसी के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर आ गयी है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज करते हुए 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे. इसके जवाब में UAE 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 74 रन की बना सकी. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup के लिए अंपायर्स-रेफरी का हुआ ऐलान, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष बिना खाता खोले पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गईं. इसके बाद 17 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका सबभिनेनी मेघना के रूप में लगा. पिछले मैच की हीरो रहीं मेघना महज 10 रन बनाकर आउट हुईं. भारत ने तीसरा विकेट 19 रन के स्कोर पर खोया. डायलन हेमलता दो रन बनाकर आउट हुईं. 

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर क्या बोले जसप्रीत बुमराह, पढ़ें

जेमिमा और दीप्ति के बीच हुई शतकीय साझेदारी 

जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने चौथे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की. जेमिमा ने 45 गेंद में 11 चौके की मदद से नाबाद 75 रन बनाए. वहीं, दीप्ति शर्मा ने 49 गेंद में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 64 रन की पारी खेली. पूजा वस्त्रकार ने 5 गेंद में 13 और किरन नवगिरे ने 4 गेंद में 10 रन बनाए. भारत ने 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए. UAE के लिए छाया मुग़ल, महिका गौर, एशा रोहित रोजा और सुरक्षा कोटे ने एक-एक चटकाए.  

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के बर्थडे पर उर्वशी रौतेला ने बोला- Happy Birthday, फ्लाइंग किस भी दी, देखें VIDEO

UAE की बल्लेबाजी को नहीं मिली गति 

भारतीय पारी के विशाल स्कोर के जवाब में UAE ने धीमी गति से रन बनाए. UAE के लिए कविशा एगॉडगे ने नाबाद 30 (54 गेंद में) और ख़ुशी शर्मा ने 50 गेंद में 29 रन बनाए. 20 ओवर खेलने के बाद UAE 4 विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी. राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट चटकाए, डायलन हेमलता को एक सफलता मिली. 

भारतीय टीम ने एशिया कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन के बड़े अंतर से हराया था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में मलेशिया को 30 रन से हराया.