मोहाली में खेले गए श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका को 222 रनों से हराया. इस मैच में भारत की तरफ से धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सबसे बड़े स्टार साबित हुए. जडेजा ने इस मैच में 175 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने 9 विकेट भी झटके. मैच में सबसे बड़ा सवाल ये हुआ कि टीम इंडिया ने रवींद्र जडेजा के दोहरे शतक से पहले पारी क्यों घोषित की.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे कप्तान

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद इस पर जवाब दिया. उन्होंने बताया कि ये टीम का और रवींद्र जडेजा का ही फैसला था कि हमें पारी घोषित कर देनी चाहिए. इससे यह साबित होता है कि वह कितना स्वार्थहीन खिलाड़ी हैं. कप्तान रोहित ने मैच खत्म होने के बाद रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि रवींद्र जडेजा इस मैच में शानदार खेले. बल्ले और बाॅल से उन्होंने अपना बेहतर योगदान दिया. रोहित ने लास्ट में जडेजा को हटाकर जयंत यादव को बाॅल देने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि हम उन्हें मौका देना चाहते थे.

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने 175 रन की पारी और 5 विकेट के साथ बनाए कई रिकॉर्ड्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन जब टीम इंडिया की बैटिंग चल रही थी, तब रवींद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ पारी खेली. जिस समय रवींद्र 175 रनों पर पहुंचे, तब भारत ने पारी घोषित कर दी. ऐसा तब हुआ जब टी के लिए कुछ समय बाकी था. कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले पर सवाल खड़े हो रहे थे. साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ पर भी सवाल खड़े हुए क्योंकि जब राहुल द्रविड़ भारत के कप्तान थे तब एक बार सचिन तेंदुलकर 194 रनों पर खेल रहे थे और उन्होंने पारी घोषित कर दी थी. ऐसे में ट्विटर पर ये मसला छाया रहा था.

यह भी पढ़ें: Women’s WC: महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया, शानदार रहा प्रदर्शन

हालांकि, रवींद्र जडेजा ने बाद में खुद ही इस बात को साफ किया था कि यह उनका ही फैसला था क्योंकि श्रीलंका के खिलाड़ी थके हुए थे. ऐसे में उन्होंने टीम से पारी घोषित करने के लिए कहा था जिसका हमें फायदा भी मिला. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 574 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 174 और दूसरी पारी में 178 रन ही बना पाई. टीम इंडिया ने इस मैच को पारी और 222 रनों से जीता. भारत का अगला मुकाबला अब बेंगलुरु में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: टीम ने 100वें टेस्ट में Virat Kohli को दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, देखें वीडियो