भारतीय क्रिकेट टीम ने एक और सीरीज में विपक्षी टीम का सफाया कर दिया. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत भारत की घर पर लगातार पांचवीं सीरीज जीत थी. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में पारी और 222 रन के अंतर से हराने के बाद दूसरे टेस्ट में 238 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. ये टीम इंडिया का 2022 में भारतीय सरजमीं पर आखिरी टेस्ट मुकाबला था. 

इंग्लैंड में होने वाले एक टेस्ट के अलावा भारत को अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है. इसी बीच फ्यूचर को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह भारत के अगले बड़े स्टार के बारे में बात कर रहे हैं. 

गावस्कर ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भारतीय क्रिकेट में नई बड़ी चीज बताया है. अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 92 और 67 रन की शानदार पारियां खेलीं. वह एक डे-नाइट टेस्ट में दो अर्धशतक जड़ने वाले भारत के पहले क्रिकेटर भी बन गए. 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर किए गए क्रिकेटर का प्रतिशोध, खेली 177 रन की पारी

एम चिन्नास्वामी की कठिन पिच पर अय्यर ने पहली पारी में 98 गेंद पर 92 रन बनाए और दूसरी पारी में 67 रन की शानदार पारी खेली और श्रीलंका को 477 रन का बड़ा टारगेट देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

अय्यर पर पूछे गए सवाल पर गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “हां बिलकुल, वह भारतीय क्रिकेट के नेक्स्ट बिग थिंग नजर आ रहे हैं.” उन्होंने कहा, “कोई भी जो उनकी तरह खेलता है. उनकी बैटिंग और शॉट्स बहुत अट्रैक्टिव हैं. साथ ही वह अच्छे दिखने वाले युवा हैं. तो ये सब बातें उस तरफ इशारा करती हैं कि अगले छह से आठ महीने में वह भारतीय क्रिकेट की अगली बड़ी चीज या नेक्स्ट बिग थिंग साबित होंगे.”  

यह भी पढ़ें: कप्तान बनने के बाद बैटिंग करना भूले रोहित शर्मा, देखें ये चौंकाने वाला आंकड़ा

बता दें कि टेस्ट सीरीज से पहले टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर ने सभी तीन मैचों में नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. अभी मिले टेस्ट मौकों को भी उन्होंने बखूबी भुनाया है. साथ ही वह इस आईपीएल सीजन से अपनी नई फ्रेंचाइज कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते नजर आएंगे.  

यह भी पढ़ें: रिषभ पंत ने रचा इतिहास, इस मामले में बने पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज