Who was Tilak Yadav in Hindi: भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव (Umesh Yadav) के पिता तिलक यादव (Tilak Yadav) का 74 साल की उम्र में निधन हुआ. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वे पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज नागपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था. हालत में सुधार न होने पर उन्हें घर लाया गया और फिर बुधवार शाम को उनकी मृत्यु हो गई. अब आपके मन में उमेश यादव के पिता तिलक यादव (Who was Tilak Yadav) के बारे में जानने की इच्छा उत्पन्न हो रही होगी. चलिए आपको डिटेल में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Newlands Cape Town Pitch Report in Hindi: न्यूलैंड्स केप टाउन की पिच रिपोर्ट और आंकड़े देखें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umesh Yaadav (@umeshyaadav)

कौन थे तिलक यादव? (Who was Tilak Yadav in Hindi?)

उमेश यादव के पिता तिलक यादव अपने युवावस्था में एक नामी पहलवान हुआ करते थे. वे उत्तर प्रदेश के पडरौना जिले के पोखरभिंडा गांव के रहने वाले थे. उमेश के पिता वेस्टर्न कोल फील्ड्स में नौकरी करते थे जिसके चलते वे नागपुर जिले के खापरखेड़ा स्थित वलनी खदान में अपने परिवार के साथ रहते थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तिलक यादव का परिवार बहुत बड़ा है. उनके तीन बेटे कमलेश, क्रिकेटर उमेश, रमेश और एक बेटी हैं. उमेश के पिता तिलक का अंतिम संस्कार नागपुर जिले के कोलार नदी घाट पर हुआ.

यह भी पढ़ें: PSL 2023 Live Telecast in India: भारत में पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण कहां देखें? स्ट्रीमिंग चैनल और ऐप जानें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umesh Yaadav (@umeshyaadav)

उमेश यादव को नहीं मिल रहे खेलने के ज्यादा अवसर

35 वर्षीय उमेश यादव भारतीय टेस्ट टीम में तो नियमित हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन वर्तमान समय में उन्हें ज्यादा अवसर नहीं मिल रहे हैं. उमेश यादव ने टीम इंडिया के लिए 54 टेस्ट, 75 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट मैच में उमेश ने 30.20 की औसत से 165 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका उनका बेस्ट प्रदर्शन 88 रन देकर 6 विकेट हासिल करना रहा है. वहीं, उमेश ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 106 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 विकेट हासिल किए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उमेश ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना पिछला मुकाबला पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.