नवीन (Naveen) एक भारतीय कुश्ती खिलाड़ी हैं जो सोनीपत, हरियाणा (Haryana) के रहने वाले हैं. उनके बड़े भाई भी एक अच्छे कुश्ती खिलाड़ी हैं. नवीन ने अपने बड़े भाई को देखकर ही कुश्ती खेलना शुरू किया था. नवीन के परिवार ने शुरुआत से ही उन्हें कुश्ती में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया. उनके पिता उन्हें अच्छी डाइट मुहैया कराने के लिए गांव से दूध, मक्खन आदि लेकर उनके प्रशिक्षण केंद्र तक आते थे. एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2022 में नवीन ने कांस्य पदक हासिल किया था.

यह भी पढ़े: कौन है विनेश फोगाट?

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में रेसलर नवीन ने पाकिस्तानी रेसलर मोहम्मद शरीफ ताहिर को हराकर गोल्ड मेडल जीता. नवीन ने 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में जीत हासिल की. रेसलर नवीन ने पाकिस्तानी रेसलर मोहम्मद शरीफ ताहिर को खाता भी न खोलने दिया और 9-0 से मुकाबले को जीत लिया. नवीन ने शुरू से ही तेजी दिखाते हुए पहले 2 मिनट में 2 पॉइंट हासिल कर लिए. इसके बाद पाकिस्तानी रेसलर ने काफी कोशिशें की, लेकिन वह एक भी पॉइंट हासिल न कर सके.

यह भी पढ़े: कौन हैं रेसलर रवि कुमार दहिया?

रेसलर नवीन (Wrestler Naveen) ने फाइनल मुकाबले के दूसरे राउंड में भी कोई चूक नहीं की. पाकिस्तानी रेसलर मोहम्मद शरीफ ताहिर ने पॉइंट हासिल करने की खूब कोशिशें की, लेकिन नवीन ने उनको एक मौका न दिया. फाइनल स्कोर 9-0 का रहा. इस तरह नवीन ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया.

यह भी पढ़े: कौन हैं रेसलर पूजा गहलोत?

अगर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो उसमें नवीन (Naveen) ने इंग्लैंड के रेसलर को 12-1 के बड़े अंतर से हराया था. नवीन के इस सेमीफाइनल मुकाबले में कई बाधाएं सामने आई, लेकिन कोई बांधा नवीन के आगे न टिक पाई और आखिर में भारतीय पहलवान को 12-1 से बड़ी जीत हासिल हुई.