विलियम कॉनराड फ्रांसिस स्मीड (Will Smeed) एक इंग्लिश क्रिकेटर हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला 11 सितम्बर 2022 को सॉमरसेट के लिए टी20 ब्लास्ट में खेला था. 10 अगस्त 2022 को वह 100 गेंदों के टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बने. उन्होंने साउदर्न ब्रेव के खिलाफ बर्मिंघम फीनिक्स के लिए खेलते हुए महज 50 गेंद में नाबाद 101 रन की पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं रिचर्ड ग्लीसन?

विल स्मीड ने मिलफील्ड स्कूल में पढ़ाई की. वो वहां क्रिकेट खेलने के साथ रग्बी, फ़ुटबॉल, हॉकी, टेनिस और एथलेटिक्स में हिस्सा लिया करते थे. 13 से 18 साल की उम्र तक स्मीड ने सॉमरसेट के किंग्स कॉलेज (टॉन्टन) में पढ़ाई की, जहां वह क्रिकेट प्रोग्राम का भी हिस्सा थे. स्मीड ने मैथ्स, केमिस्ट्री और फिजिक्स में A लेवेल तक पढ़ाई की और सभी विषयों में A ग्रेड हासिल किया. अभी वह ओपन यूनिवर्सिटी से मैथ्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन कर रहे हैं.   

यह भी पढ़ें: कौन हैं Maheesh Theekshana?

अप्रैल 2022 में बर्मिंघम फीनिक्स ने ‘द हंड्रेड’ के 2022 सीजन के लिए विल स्मीड को अपने साथ जोड़ा. स्मीड ने अपना लिस्ट ए (50 ओवर क्रिकेट) डेब्यू 14 जुलाई 2022 को किया, जब वह साउथ अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड लायंस के लिए खेले. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं Wanindu Hasaranga?

26 अक्टूबर 2001 को कैम्ब्रिज में जन्में स्मीड ने अब तक 49 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 31.81 की औसत और 146.29 की स्ट्राइक रेट से 1400 रन बनाए हैं. स्मीड ने अपने टी20 करियर में एक शतक और 8 अर्धशतकीय पारी खेली है. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 101 रन है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं Vaibhav Arora?

स्मीड अब तक इंग्लैंड अंडर-19 टीम के लिए, पाकिस्तान प्रीमियर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए, इंग्लिश काउंटी टीम सॉमरसेट के लिए और ‘द हंड्रेड’ में बर्मिंघम फीनिक्स के लिए खेले हैं.