किदांबी श्रीकांत (Srikanth Kidambi) एक भारतीय पुरुष बैडमिंटन (Badminton) खिलाड़ी हैं. साल 2021में किदांबी श्रीकांत, बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. साल 2014 में चाइना ओपन सुपर सीरीज जीतने के बाद किदांबी श्रीकांत को पहचान मिली और इसके बाद लगातार अच्छे प्रदर्शन से उन्हें भारत के बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ियों में गिना जाने लगा. भारत सरकार ने उन्हें साल 2015 में अर्जुन पुरस्कार और 2018 में पद्म श्री से सम्मानित किया है.

किदांबी श्रीकांत का जीवन परिचय

श्रीकांत किदांबी का जन्म 07 फरवरी 1993 को आंध्रप्रदेश राज्य के गुंटूर शहर में हुआ था. इनके पिता का नाम केवीएस कृष्णा और माताजी का नाम राधा हैं. श्रीकांत के पिताजी जमींदार हैं जबकि माता राधा गृहणी हैं. श्रीकांत किदांबी के बड़े भाई का नाम नन्दा गोपाल हैं जो कि राज्य स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़े: कौन हैं शटलर लक्ष्य सेन?

किदांबी श्रीकांत कोच और ट्रेनिंग

किदांबी श्रीकांत के परिवार का भी बैडमिंटन से बेहद लगाव हैं. उन्होंने बहुत कम उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था. श्रीकांत ने 2013 से भारत के लिए खेलना शुरू किया. भारत के पूर्व बैंडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद, किदांबी श्रीकांत के कोच हैं. किदांबी श्रीकांत ने गोपीचन्द बैडमिंटन एकेडमी हैदराबाद में अपना अधिकतर समय बिताया और यही से खेल का प्रशिक्षण भी लिया है.

यह भी पढ़े: कौन हैं विकास ठाकुर?

किदांबी श्रीकांत की उपलब्धियां 

• वर्ष 2012 में श्रीकांत किदांबी मालद्विप इंटरनेशनल चेलेंज में जुल्फदिल को हराकर पहली बार बैडमिंटन में वर्ल्ड चैंपियन बने.

• जून 2017 में उन्होंने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट जीता.

• किदांबी श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में लगातार तीसरी बार जगह बनाई. यह खिताब अपने नाम करने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

• श्रीकांत किदांबी मिक्स डबल राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और सुपर सीरिज प्रीमियर का खिताब जीतने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं.

• साल 2013 में किदांबी श्रीकांत ने थाईलैंड ओपन प्रिक्स गोल्ड प्रतियोगिता ने पुरुषों का एकल खिताब अपने नाम किया.

• वर्ष 2014 में वे चाइना ओपन सुपर सीरिज का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने.

यह भी पढ़े: कौन हैं विजय कुमार यादव?

• वर्ष 2015 में श्रीकांत ने स्विस ओपन ग्रेंड प्रिक्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय बने.

• वर्ष 2018 में श्रीकांत किदांबी ने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरिज में भाग लिया और खिताब अपने नाम किया. इस साल उन्होंने तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया सुपर सीरिज भी अपने नाम की.

• मई 2022 में थाईलैंड के बैंकाक में आयोजित थोमस कप में भारतीय बैडमिंटन टीम ने 14 बार की विश्व विजेता टीम इंडोनेशिया को पराजित कर यह कप अपने नाम किया. किदांबी श्रीकांत इस टीम का हिस्सा थे.