भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एक के बाद एक बेहतरीन क्रिकेटर संन्यास की घोषणा कर रही हैं. पहले टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी. अब खबर आ रही है कि रुमेली धर (Rumeli Dhar) ने भी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपने फैंस को जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: मिताली राज कौन हैं? जीवन परिचय, स्टैट्स के साथ सब जानें

रुमेली ने अपनी पोस्ट में कहा कि ‘पश्चिम बंगाल के श्यामनगर से शुरू हुआ क्रिकेट का मेरा 23 साल का सफर अंततः खत्म हो रहा है. मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करती हूं .’ उन्होंने आगे कहा कि ‘यात्रा काफी लंबी रही जिसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिले. शीर्ष लम्हा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व और अगुआई करना रहा जो 2005 में विश्व कप फाइनल में पहुंची.’

यह भी पढ़ें: कौन हैं Maheesh Theekshana?

कौन हैं रुमेली धर?