भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एक के बाद एक बेहतरीन क्रिकेटर संन्यास की घोषणा कर रही हैं. पहले टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी. अब खबर आ रही है कि रुमेली धर (Rumeli Dhar) ने भी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपने फैंस को जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: मिताली राज कौन हैं? जीवन परिचय, स्टैट्स के साथ सब जानें

रुमेली ने अपनी पोस्ट में कहा कि ‘पश्चिम बंगाल के श्यामनगर से शुरू हुआ क्रिकेट का मेरा 23 साल का सफर अंततः खत्म हो रहा है. मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करती हूं .’ उन्होंने आगे कहा कि ‘यात्रा काफी लंबी रही जिसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिले. शीर्ष लम्हा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व और अगुआई करना रहा जो 2005 में विश्व कप फाइनल में पहुंची.’

यह भी पढ़ें: कौन हैं Maheesh Theekshana?

कौन हैं रुमेली धर?

रुमेली धर (Rumeli Dhar) भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलती थी. इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में पश्चिम बंगाल के लिए भी खेला करती थी. बता दें कि रुमेली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले खेला करती थी. इसके अतिरिक्त वह भारतीय टीम की कप्तान भी रह चुकी है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Wanindu Hasaranga?

View this post on Instagram

A post shared by Rumeli Dhar (@rumelidhar54)

रुमेली धर ने 78 महिला वनडे मुकाबलों में 961 रन बनाने के साथ-साथ 63 विकेट भी हासिल की. उन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ लिंकन में पदार्पण करने के बाद छह अर्धशतक जड़े. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, रुमेली ने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2012 में खेला था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Shahbaz Ahmed?

बंगाल सहित अन्य घरेलू टीम की तरफ से खेलने वाली रुमेली धर ने 18 टी-20 मुकाबलों में 131 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 13 विकेट भी हासिल किए. उन्होंने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया.

View this post on Instagram

A post shared by Rumeli Dhar (@rumelidhar54)

रुमेली धर ने साल 2018 में 34 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की T20 टीम में वापसी की और उसी साल ब्रेबोर्न स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला खेला.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Prasidh Krishna?

रुमेली धर के अनुसार, उनका करियर चोटों ने प्रभावित किया, लेकिन उन्होंने हमेशा मजबूत वापसी की. रुमेली ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड, अपने परिवार, मित्रों और उन सभी टीमों को धन्यवाद दिया जिनका उन्होंने प्रतिनिधित्व किया. रुमेली बंगाल के अलावा रेलवे, एयर इंडिया, दिल्ली और राजस्थान की तरफ से खेलती थी. रुमेली ने वादा किया है कि वह खेल से जुड़ी रहेंगी और देश में युवा प्रतिभाओं को निखारने में सहायता करेंगी.