रमित टंडन (Ramit Tandon) एक भारतीय पेशेवर स्क्वैश (Squash) खिलाड़ी हैं. उन्होंने गोल्ड कोस्ट CWG 2018 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था. रमित अब तक 4 पीएसए टूर खिताब जीत चुके हैं. वह 2018 एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता भी हैं. उन्होंने 6 जूनियर राष्ट्रीय खिताब सहित कई अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं. रमित टंडन, साल 2012 में हुए अंडर -21 विश्व कप में रजत पदक हासिल करने वाली टीम में शामिल थे.

यह भी पढ़े: कौन हैं संकेत महादेव सरगर?

रमित टंडन जीवन परिचय 

रमित टंडन का जन्म 21 अगस्त 1992 को कोलकाता (Kolkata) पश्चिम बंगाल में हुआ था. उन्होंने 6 साल की उम्र में स्क्वैश खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता से प्राप्त की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए कोलंबिया विश्वविद्यालय में दाखिला ले लिया. रमित ने कॉलेज में भी स्क्वैश खेलना जारी रखा. वह अपनी कॉलेज स्क्वैश टीम के कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने 2015 में सांख्यिकी में बीए के साथ स्नातक किया. पेशेवर स्क्वैश की दुनिया में कदम रखने से पहले 2 साल वित्त उद्योग में काम भी किया है. 2017 में उन्होंने स्क्वैश को फुल टाइम करने की ठानकर अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी थी.

यह भी पढ़े: कौन हैं गुरुराजा पुजारी?

रमित टंडन कोच 

रमित के स्क्वैश कोच हेशम एल अत्तर और राष्ट्रीय कोच साइरस पोंचा हैं. उन्होंने कोच दलीप त्रिपाठी के साथ अपने स्क्वैश करियर की शुरुआत की. उनके फिटनेस कोच अनवर वहाब (Ramit Tandon Coach) 8 साल की उम्र से उनके साथ हैं .

रमित टंडन की उपलब्धियां 

• रमित एशियाई जूनियर व्यक्तिगत रजत पदक विजेता हैं. 

• रमित ने 2012 अंडर -21 विश्व कप में रजत पदक जीता.

•  उन्होंने 2017 एसवाईएस ओपन में स्वर्ण पदक जीता.

• रमित ने 2017 सिंगापुर ओपन का खिताब जीता.

यह भी पढ़े: कौन हैं जेरेमी लालरिनुंगा?

• टीम स्पर्धा में जकार्ता में आयोजित 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता.

• उन्होंने 2018 अबू धाबी ओपन में स्वर्ण पदक जीता

• रमित छह बार भारतीय जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन बने हैं.

• 2019 में उन्होंने सिएटल ओपन का खिताब जीता है.