मोहम्मद अनीस याहिया (Muhammed Anees Yahiya) एक भारतीय एथलीट हैं जो लॉन्ग जंप (Long Jump) प्रतियोगिताओं के खिलाड़ी हैं. वे केरल (Kerala) के निलामेल से आते हैं. मोहम्मद अनीस लंबे वक्त से राज्य और राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धाओं में खेल रहे हैं. उन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की तरफ से खेलते हुए पदक जीते हैं. साल 2022 में भुवनेश्वर में हुए इंडियन ग्रांड प्रिक्स में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. कोसानोव मेमोरियल, अल्माटी कजाकिस्तान में भी साल 2022 में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. 

View this post on Instagram

A post shared by Muhammed Anees Yahiya (@md_anees_yahiya)

यह भी पढ़े: कौन हैं Sunayna Kuruvilla?

मोहम्मद अनीस याहिया जीवनी

मोहम्मद अनीस का जन्म 3 दिसंबर 1995 को केरल के निलामेल में हुआ था. उनके परिवार में उनकी मां शीना और बड़ा भाई मोहम्मद अनस याहिया (Muhammed Anas Yahiya) है. भाई अनस भी एक बेहतरीन एथलीट हैं और अंतराष्ट्रीय स्तर पर 400 मीटर रेस में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. इनके पिता का निधन बहुत कम उम्र में हो गया था जिसकी वजह से उनके परिवार ने काफी मुश्किलें झेली, लेकिन मां ने घर संभालते हुए दोनों भाईयों को अच्छी परवरिश दी.

यह भी पढ़े: कौन हैं Muhammed Anas Yahiya?