आईपीएल (IPL) की शुरुआत के बाद से ही ऐसी कई कहानियां सुनने को मिली हैं जहां सामान्य परिवारों से आने वाले खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसा है. इस मामले में आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन भी पीछे नहीं रहा. ऐसी ही एक कहानी है मध्य प्रदेश के कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) की. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुलदीप के पिता बाल काटने का काम करते हैं. कुलदीप रीवा कस्बे के रहने वाले हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा है. 25 वर्षीय कुलदीप सेन मीडियम पेसर हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम में उन्हें ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी जैसे गेंदबाजों का साथ मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: RR vs LSG: मार्कस स्टोइनिस ने खेली तूफानी पारी पर नहीं जिता पाए टीम, 3 रन से हारे मैच

कुलदीप सेन ने 2018-19 में मध्यप्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया. उन्होंने नवंबर 2018 में पंजाब के खिलाफ पहली बार एक पारी में 5 विकेट झटके. अपने पहले ही रणजी सीजन में कुलदीप ने 8 मैच में 25 विकेट हासिल किए थे. वह ईश्वर पांडे के बाद रीवा से दूसरे क्रिकेटर हैं जो आईपीएल टीम का हिस्सा बने. कुलदीप सेन मूल रूप से रीवा जिले के हरिहरपुर गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता रामपाल सिंह रीवा में सिरमौर चौराहे पर बाल काटने की दुकान चलाते हैं.

यह भी पढ़ें: KKR vs DC: दिल्ली ने 44 रनों से जीता मैच, श्रेयस का अर्धशतक नहीं आया काम