Who is Srikar Bharat: केएस भरत एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो आंध्र प्रदेश की घरेलू टीम के लिए खेलते हैं और भारत के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. भरत का जन्म 3 अक्टूबर 1993 को रामचंद्रपुरम, पूर्वी गोदावरी, आंध्र प्रदेश, भारत में हुआ था. उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट, लिस्ट ए क्रिकेट और आईपीएल खेलने के लिए जाना जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by K S Bharat (@konasbharat)

यह भी पढ़ें: कौन हैं पाक क्रिकेटर शाहीन अफरीदी की पत्नी अंशा?

12 साल की उम्र में भरत के कोच जे कृष्णा राव ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज बनने के लिए प्रोत्साहित किया. भरत ने अंडर-13 से लेकर अंडर-19 तक क्रिकेट के सभी शुरुआती स्तरों पर खेला है. वह सभी स्तरों पर आंध्र प्रदेश के लिए खेल चुके हैं. साल 2020 में उनकी शादी अंजली नेदुनुरी (Anjali Nedunuri) से हुई थी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by K S Bharat (@konasbharat)

यह भी पढ़ें:कौन हैं महेश पिथिया? रविचंद्रन अश्विन के डुप्लीकेट

भरत का इंटरनेशनल करियर

उन्हें नवंबर 2019 में रिद्धिमान साहा के सबसिटीउट के तौर पर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट लाया गया था. दोबारा, कुछ महीने बाद, उन्हें चोटिल ऋषभ पंत की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिए एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया था. भरत को 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट श्रृंखला के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में भी नामित किया गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by K S Bharat (@konasbharat)

यह भी पढ़ें: कौन हैं बेन लिस्टर?

भारत के न्यूजीलैंड दौरे के पहले टेस्ट के दौरान, रिद्धिमान साहा की चोट के बाद उन्हें सबसिटीउट विकेट-कीपर के रूप में चुना गया था. उन्होंने उस मैच में दो कैच भी लपके थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by K S Bharat (@konasbharat)

यह भी पढ़ें:कौन हैं Titas Sadhu? महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से मचाया धमाल

भरत का आईपीएल करियर

उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की थी, लेकिन उन्हें अपने पहले आईपीएल सीजन में कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. और उन्हें बिना मैच खेले ही टीम से रिलीज कर दिया गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by K S Bharat (@konasbharat)

यह भी पढ़ें: कौन हैं माइकल ब्रेसवेल?

उसके बाद, उन्होंने 2021 के आईपीएल सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया. उसके बाद उन्हें आरसीबी ने रिलीज भी कर दिया और वह 2022 के आईपीएल सीजन में एक बार फिर से दिल्ली की टीम का हिस्सा बने और उन्हें दो करोड़ के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल किया गया. बात करें उनके अब तक के आईपीएल सफर की तो उन्होंने अब तक 10 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.43 की औसत से 199 रन बनाए हैं.

श्रीकर भरत फर्स्ट क्लास स्टैट्स (Srikar Bharat First class career)

श्रीकर भरत आंध्रा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 86 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 37.95 की औसत और 59.80 की स्ट्राइक रेट से 4707 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 27 अर्धशतक जड़े हैं. विकेटकीपिंग करने वाले भरत अब तक 296 कैच लपक चुके हैं और 35 स्टम्पिंग कर चुके हैं. फर्स्ट क्लास में उनका हाईएस्ट स्कोर 308 रन है.