भारतीय एथलीट एल्डोस पॉल (Eldhose Paul) ओरेगन में 16.68 मीटर के प्रयास के साथ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships 2022) में ट्रिपल जंप (Triple Jump) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने. 25 वर्षीय एल्डोस ने सर्वश्रेष्ठ 16.68 मीटर की छलांग लगाकर 12वें और अंतिम स्थान के साथ फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने पहले प्रयास में 16.12 मीटर की छलांग लगाकर शुरुआत की और दूसरे प्रयास में 16.68 मीटर की छलांग लगाकर बेहतर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़े: कौन हैं बॉक्सर नीतू घनघस?

इस दूसरे प्रयास की बदौलत वह 10वें स्थान पर आ गए थे लेकिन अंत में वे 12वें स्थान पर पहुंच गए. एल्डोस पॉल का सीजन और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 16.99 मीटर है जो उन्होंने अप्रैल में फेडरेशन कप में स्वर्ण जीतते हुए दर्ज किया था. इसके अलावा एल्डोस ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ट्रिपल जंप इवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता.

कौन हैं एल्डोस पॉल?

7 नवंबर 1996 को जन्में एल्डोस केरल (Kerala) के एर्नाकुलम से आते हैं. उन्होंने ट्रिपल जंप के क्षेत्र में तेजी से वृद्धि की है. इंडियन ओपन जंप प्रतियोगिता और इंडियन ग्रां प्री-2 में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. इंडियन ओपन में उन्होंने 16.93 मीटर का प्रयास किया. यहीं से उनका नाम एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालिफाई करने के लिए तय हो गया था. उन्होंने पहले पोल वॉल्ट और क्रॉस कंट्री दौड़ना शुरू किया लेकिन आखिरकार उन्हें ट्रिपल जंप पसंद आ गया और वे इसी में आगे बढ़ने लगे.

यह भी पढ़े: कौन हैं एथलीट नीरज चोपड़ा?

एल्डोस पॉल कोच और ट्रेनिंग

एथलेटिक्स में रुचि होने से उन्होंने कोठामंगलम के एमए कॉलेज में एथलेटिक मीट में भाग लेना शुरू किया, जिसे उभरते एथलीटों की नर्सरी माना जाता है. अनुभवी कोच टीपी ओसेफ द्वारा प्रशिक्षित होने के बाद इस युवा खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.