Chetan Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी चेतन शर्मा मौजूदा समय में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर हैं. चेतन शर्मा मीडियम पेसर गेंदबाज रह चुके हैं. चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट और एक दिवसीय इंटरनेशनल खेली है. चेतन शर्मा ने 23 टेस्ट और 65 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
चेतन शर्मा का जन्म 3 जनवरी 1966 में हुआ था. उन्होंने 6 साल की उम्र हरियाणा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया था. दिसंबर 1983 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैच में पदार्पण करने के एक साल बाद, 18 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट मैच में भी डेब्यू कर दिया था.
यह भी पढ़ेंः Babar Azam PSL Salary: बाबर आजम को पाकिस्तान सुपर लीग में कितनी सैलरी मिलती है?
Chetan Sharma के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
चेतन शर्मा के नाम जबरदस्त रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 1984 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करते हुए, एक टेस्ट मैच के दौरान अपनी पांचवीं डिलीवरी के साथ मोहसिन खान का विकेट चटका दिया था. ऐसा करने वाले वो तीसरे खिलाड़ी बने थे.चेतन शर्मा ने अपने जोरदार प्रदर्शन के दम पर खिलाड़ियों के बीच अपना लोहा मनवा दिया था. उन्होंने लगातार अपनी परफॉर्मेंस को सुधारा और बेहतर से बेहतर करने की हर मुमकिन कोशिश की.
चेतन शर्मा ने 1985 में श्रीलंका में तीन टेस्ट मैचों के दौरान 14 विकेट लिये थे. पूरे करियर में चेतन शर्मा ने 23 मुकाबलों में 61 विकेट लिए और 54 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से 396 रन बनाए.
यह भी पढ़ेंः Women IPL Auction 2023: किस फ्रेंचाइजी के पास कौन सा खिलाड़ी, प्राइस और कितना बचा पैसा जानें सब कुछ
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे क्रिकेट) में पदार्पण 7 दिसंबर 1963 को वेस्टइंडीज के खिलाफ जमशेदपुर में किया और अंतिम मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 नवंबर 1994 में खेला था. इस दौरान शर्मा ने 65 वनडे मैच खेले जिसमें 34.86 की औसत से 67 विकेट लिए और सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन देकर3 विकेट है.