अजय सिंह (Ajay Singh) का
पूरा नाम अजय सिंह शेखावत है. अजय सिंह एक शानदार वेटलिफ्टर (WeightLifter) हैं. जिन्होंने
एक बार नहीं बल्कि कई बार वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में शानदार प्रदर्शन करके पूरे भारत के साथ
साथ राजस्थान (Rajasthan) का
नाम रोशन किया है. वेटलिफ्टर अजय सिंह (Weightlifter Ajay Singh) राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu) के एक छोटे गांव
खुडोत से आते हैं. अजय ने कामनवेल्थ चैंपियनशिप 2015 (Pune) में रजत , 2016 (Malaysia) जूनियर और सीनियर दोनों
में स्वर्ण एवं 2017 (Australia) में स्वर्ण पदक (Gold Medal) सहित कई बार राष्ट्रीय और
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक हासिल किए हैं. वेटलिफ्टर अजय सिंह को खेल में
विशेष उपलब्धियों के कारण राज्य सरकार द्वारा महाराणा प्रताप अवार्ड(Maharana Pratap Award) भी
मिल चुका है.

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत, 1 अगस्त का पूरा शेड्यूल: फाइनल पर होंगी बैडमिंटन, टेबल टेनिस टीमों की नजर

वर्तमान की बात करें, तो अजय सिंह का परिवार (Weightlifter Ajay Singh Family)
अभी फिलहाल जयपुर में रहा है, लेकिन
उनके गांव खुडोत में चाचा ताऊ व साथी आदि सभी रहते हैं. जिनका कहना है कि अजय शुरू
से ही काफी लगनशील रहे हैं. वह किसी चीज को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं.
उनके साथियों की अगर मानें, तो बचपन से ही इनकी खेलों के प्रति विशेष रूचि रही.
वहीं अजय सिंह की अगर ट्रेनिंग (Ajay
Singh Training) की बात की जाए, तो वह एनआईएस पटियाला में
सीनियर कोच विजय शर्मा (Weightlifting coach Vijay Sharma) और जयपुर निवासी असिस्टेंट कोच प्रमोद शर्मा
के अंडर में हुई है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Achinta Sheuli?

इन पदकों को जीतकर किया नाम रोशन

अजय सिंह के अंदर अपने गेम को जीतने का जस्बा
कमाल का रहा है. ज्यादातर जगहों पर उन्होंने जीत दर्ज करते हुए झंडे गाड़ने का काम
किया है. उन्होंने कामनवेल्थ चैंपियनशिप (Commonwealth Championship) 2015 (पुणे) में रजत , 2016 (मलेशिया) जूनियर और सीनियर दोनों
में स्वर्ण एवं 2017 (ऑस्ट्रेलिया) में स्वर्ण पदक सहित कई बार राष्ट्रीय और
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक हासिल करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक
विशेष पहचान बनाई है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू?

यह रिकॉर्ड किया था अपने नाम

वेटलिफ्टर अजय सिंह (Weightlifter Ajay Singh) ने अपने तीनों प्रयासो में
पहली स्पर्धा स्नैच में क्रमशः 140 किलो, 144 किलो, 148
किलो तथा दूसरी स्पर्धा क्लीन एंड जर्क में क्रमशः 172 किलो, 180 किलो, 190 किलो उठाकर दी गई सभी लिफ्ट में
सफलता प्राप्त की थी और कामनवेल्थ व नेशनल में नए रिकॉर्ड (Weightlifter Ajay Singh Records) बनाने का काम किया था.