वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खत्म होने के कुछ दिन बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के चोटिल होने की खबर आई थी. खबर थी कि वह पूरे इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह टीम में अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को मिल गई है. अभिमन्यु बतौर स्टैंडबाय प्लेयर टीम के साथ इंग्लैंड में मौजूद थे. अब मयंक अग्रवाल के भी चोटिल हो जाने के बाद अभिमन्यु ईश्वरन पहले टेस्ट में केएल राहुल के साथ रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर बनने के प्रबल दावेदार हैं. 

बता दें कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट 4 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है. 

यह भी पढ़ें: बड़ा क्रूर है श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, अपने 3 खिलाड़ियों को छोटी सी गलती पर बड़ी सजा दी

कौन हैं अभिमन्यु ईश्वरन 

अभिमन्यु ईश्वरन, बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. करीब 26 साल के ईश्वरन दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो लेगब्रेक गूगली गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं. ईश्वरन का जन्म 6 सितंबर, 1995 में देहरादून में हुआ था. अभिमन्यु ने 2013 में बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था, वहीं उन्होंने अपना पहला लिस्ट ए क्रिकेट मुकाबला 2015 में खेला. इसके बाद 2017 में उन्हें बंगाल के लिए टी20 क्रिकेट खेलने का भी मौका मिला.  

अभिमन्यु ईश्वरन ने अब तक 64 फर्स्ट क्लास मैच में 43.57 की औसत से 4401 रन बनाये हैं, जबकि उन्होंने 13 शतक और 18 अर्धशतक भी जड़े. ईश्वरन की कप्तानी में बंगाल ने 2019-20 रणजी सीजन का फाइनल खेला, हालांकि फाइनल में टीम को सौराष्ट्र के हाथों हार मिली. अभिमन्यु ने 62 लिस्ट ए मैच में 48.72 की औसत से 2875 रन बनाये हैं, वहीं 19 टी20 मैच में 33.64 की औसत और 131.19 की स्ट्राइक रेट से 471 रन बनाये हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम एक शतक भी है.

यह भी पढ़ें: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की ‘WTC Playing-XI’ में 4 भारतीय, लेकिन विराट कोहली नहीं

ईश्वरन ने 2018-19 रणजी ट्रॉफी में 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 95 की औसत से 861 रन बनाए थे. बता दें कि ईश्वरन अन्य युवा बल्लेबाजों की ही तरह राहुल द्रविड़ के फैन हैं और भारत ए के लिए खेलते हुए वह उनकी कोचिंग में खेले भी हैं. 

ईश्वरन को भले ही शुभमन की जगह टीम में शामिल किया गया हो, लेकिन वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे, ऐसा कहना जरूरी नहीं.  शुभमन को लगी चोट मयंक अग्रवाल के लिए फायदेमंद साबित हुई थी और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता था. लेकिन वह चोटिल हो गए, जिससे केएल राहुल एक मजबूत विकल्प बन गए हैं. 

यह भी पढ़ेंः बेन स्टोक्स ने क्यों लिया क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक?