स्पेन (Spain)के स्टार टेनिस प्लेयर राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने रविवार को रूस के डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) को पांच सेटों के मैराथन संघर्ष में 2-6, 6-7(5), 6-4, 6-4, 7-5 से हराकर रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लेम (21st Grand Slam) खिताब जीत लिया. राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन (Australian) ओपन में जीत हासिल कर एक इतिहास भी रच दिया. नडाल अब दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 21 मेंस सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीते हैं.

यह भी पढ़ें: Aus Open 2022 Final: राफेल नडाल ने डैनिल मेदवेदेव को दी मात, जीत हासिल कर रचा इतिहास

ये अपने आप में टेनिस (tennis) के खेल में वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) है. नडाल ने मेदवेदेव के खिलाफ पांच घंटे से अधिक देर चले मुकाबले में जीत दर्ज की. जानकारी के लिए आपको बता देते है कि नडाल इस जीत के साथ सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से आगे निकल गए हैं जिनके नाम 20-20 ग्रैंड स्लेम खिताब हैं.

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI और T20 सीरीज के लिए BCCI टीम इंडिया को देंगे ये दो धांसू खिलाड़ी

राफेल नडाल ने इसके 13 वर्ष तक इंतजार किया. उन्होंने लास्ट समय में ऑस्ट्रेलियन ओपन साल 2009 में जीते थे. ये एकमात्र ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में इस स्पेनिश खिलाड़ी ने जीता था. स्टार टेनिस प्लेयर राफेल नडाल फाइनल में विश्व नंबर दो रूस के मेदवेदेव के खिलाफ शुरुआती दो सेट में पिछड़ गए थे.

इसके बाद वापसी करते हुए अगले तीन सेट में जीत हासिल की. बात दें कि यह नडाल के करियर में सिर्फ चौथी बार है जब उन्होंने शुरुआती दो सेट हारने के बाद मैच जीता हो. राफेल नडाल ने सबसे पहले वर्ष 2005 मैड्रिड मास्टर्स में क्रोएशिया के इवान लुबिचिच को 3-6, 2-6, 6-3, 6-4, 7-6 से हराया था.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली एक सफल और जो रूट कमजोर कप्तान- चैपल

फिर इसके बाद उन्होंने 2006 और 2007 विम्बलडन में भी यही दम दिखाया. 2006 विम्बलडन में नडाल ने शुरुआती दो सेट में पिछड़ने के बाद रॉबर्ट केन्ड्रिक को 6-7, 3-6, 7-6, 7-5, 6-4 से मात दी थी. वहीं, 2007 विम्बलडन में दो सेट में पिछड़ने के बाद मिखाइल युजनी को 4-6, 3-6, 6-1, 6-2, 6-2 से हराया था. नडाल ने फिर 15 साल बाद ऐसा किया है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहली बार नडाल शुरुआती दो सेट में पिछड़ने के बाद मैच जीत हासिल की है. टेनिस प्लेयर राफेल नडाल का यह चारों ग्रैंडस्लैम मिलाकर 29वां फाइनल था.उन्होंने अब तक फ्रेंच ओपन के सबसे अधिक

यह भी पढ़ें: विराट कोहली का पत्ता वनडे टीम से भी कट सकता है! नंबर 3 के लिए तैयार है ये बल्लेबाज

13 फाइनल मुकाबलों में भाग लिया है और साथ ही इन सभी में जीत प्राप्त की है. वहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपन का यह उनका छठा फाइनल था, जिसमें से उन्होंने सिर्फ दो जीते हैं. नडाल यूएस ओपन और विम्बलडन के पांच-पांच फाइनल मुकाबले खेल चुके हैं. यूएस ओपन वह दो बार और विम्बलडन चार बार जीत चुके हैं.

जानिए नडाल ने कब-कब जीता ग्रैंड स्लैम

नडाल ने अब तक अपने करियर में अब तक कुल 90 टाइटल जीते हैं. 21 ग्रैंडस्लैम की चर्चा की जाये तो उन्होंने 13 फ्रेंच ओपन टाइटल (2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2020), दो विम्बलडन टाइटल (2008, 2010), चार यूएस ओपन टाइटल (2010, 2013, 2017, 2019) और दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009, 2022) जीता है.

यह भी पढ़ें: Ind 19 vs Ban U19 WC: टीम इंडिया ने क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश को हराया, अब ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

अंत में आपको जानकारी के लिए बताते चले कि राफेल नडाल ने ग्रैंडस्लैम में नडाल ने कुल मिलाकर 339 मैच खेले हैं.इसमें उन्होंने 298 मैच जीते हैं, जबकि 41 मैचों में में हार हुई. नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में 91 मैच खेले हैं. इसमें से उन्होंने 76 मैच में जीत हासिल की है और 15 में हार का सामना करना पड़ा है.

जानिए कौन है राफेल नडाल

राफेल नडाल का जन्म 3 जून 1986 में हुआ है. राफेल नडाल स्पेन के एक टेनिस खिलाड़ी हैं.नडाल 20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब , एकल स्वर्ण पदक ओलिंपिक 2008 में तथा एक रिकार्ड 36 एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में विजय रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने स्पेन डेविस कप टीम के साथ उन्होने 2004, 2008 और 2009 में डेविस कप में भी जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें: एश्ले बार्टी ने रचा इतिहास, पिछले 44 साल में AUS Open जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनीं