फीफा (FIFA) फुटबॉल (Soccer), बीच फुटबॉल और फुटसल का एक अंतरराष्ट्रीय गवर्निंग बॉडी है. इसकी स्थापना 1904 में बेल्जियम, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन, स्वीडन और स्विटजरलैंड के नेशनल एसोसिएशन के बीच अंतरराष्ट्रीय कम्पटीशन की देखरेख के लिए की गई थी. 

FIFA का मुख्यालय स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में है. इसकी सदस्यता में अब 211 देश शामिल हैं. रूस को 2022 में निलंबित कर दिया गया था. इन देशों को छह क्षेत्रीय संघों में बांटा गया है- अफ्रीका, एशिया, यूरोप, उत्तरी और मध्य अमेरिका और कैरिबियन, ओशिआनिया और दक्षिण अमेरिका

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: एक दिन पहले शुरू होगा फुटबॉल विश्व कप, जानें वजह

इसका उद्देश्य फुटबॉल के नियमों को बनाने और उनके पालन के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एसोसिएशन फुटबॉल को बढ़ावा देना और निष्पक्ष खेल की वकालत करना है. यह फुटबॉल के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के आयोजन के लिए भी जिम्मेदार है. विशेष रूप से विश्व कप के लिए जो 1930 में शुरू हुआ और महिला विश्व कप जो 1991 में शुरू हुआ. हालांकि, FIFA अकेले ही खेल के नियमों को निर्धारित नहीं करता है, यह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ बोर्ड (IFAB) की भी जिम्मेदारी है. FIFA भी इसका सदस्य है. 

FIFA के झंडे का बैककग्रॉउंड नीले रंग का है, जिसके बीच में संगठन का लोगो है. FIFA का मौजूदा झंडा पहली बार 2018 फीफा विश्व कप के उद्घाटन समारोह के दौरान रूस की राजधानी मास्को में फहराया गया था और तब से इसका उपयोग किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: FIFA ने भारतीय फुटबॉल संघ को निलंबित किया, महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनी

FIFA ने साल 2010 से 2015 तक फ्रेंच न्यूज मैगजीन ‘फ्रांस फुटबॉल’ के साथ मिलकर ‘साल के सर्वश्रेष्ठ’ पुरुष व महिला खिलाड़ी को FIFA Ballon d’Or के खिताब से सम्मनित किया था. स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने इसे 4 बार और करिश्माई स्ट्राइकर क्रिस्टियनो रोनल्डो ने इसे दो बार जीता. 2015 में FIFA का ‘फ्रांस फुटबॉल’ के साथ करार ख़त्म हो गया. ‘फ्रांस फुटबॉल’1956 से Ballon d’Or पुरस्कार का वितरण प्रत्येक साल करता है. लियोनल मेसी ने इसे सर्वाधिक 7 बार जीता है, जबकि 5 जीत के साथ क्रिस्टियनो रोनल्डो दूसरे नंबर पर हैं.