Most Sixes in ODI Cricket by Indian Player; टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने ODI क्रिकेट में 250 छक्कों का आंकड़ा छू लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ 12 जुलाई को लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए मैच में रोहित ने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी में 5 छक्के जड़े. जिससे ODI क्रिकेट में उनके छक्कों का आंकड़ा 250 हो गया. वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने भी किया इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI में कमाल,बनाया ये रिकॉर्ड

वर्ल्ड क्रिकेट में भी रोहित शर्मा से पहले सिर्फ तीन क्रिकेटर्स ने ही ODI में 250 छक्कों का आंकड़ा छुआ है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी 398 मैच में 351 छक्कों के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिनके नाम वनडे क्रिकेट के 301 मैच में 331 छक्के हैं. तीसरा नंबर श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का है. उन्होंने 445 ODI मैच में 270 छक्के लगाए हैं.  

बाकी भारतीयों का क्या हाल 

रोहित शर्मा ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं. धोनी 350 मैच में 229 छक्कों के विश्व में पांचवें नंबर पर हैं. भारतीय बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है. सचिन ने 463 ODI में 195 छक्के लगाए हैं. चौथा स्थान पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का है. उनके 311 मैच में 190 छक्के हैं. युवराज सिंह ने इस फॉर्मेट में 155 और वीरेंद्र सहवाग ने 136 छक्के लगाए हैं. विराट कोहली के 260 मैच में 125 छक्के हैं. 

यह भी पढ़ें: महंगी कारें, स्टाइलिश लाइफ और आलीशान घर के मालिक हैं ऋषभ पंत

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI में 58 गेंद में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर महज 110 रन बनाए थे. जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट, मोहम्मद शमी ने 31 रन देकर 3 विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट चटकाया. भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ उनके ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन भी 31 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम ने महज 18.4 ओवर में ये मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया.