भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वजह से वह काफी सुर्खियों में हैं. हार्दिक पांड्या ने 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में फिनिशर का रोल अदा किया था और आखिरी ओवर में चौथी गेंद पर बाउंड्री जड़कर टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलाई थी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया.

यह भी पढ़ेंः Most runs for India: विराट कोहली ने रचा इतिहास, द्रविड़ को पछाड़ा, अब बस तेंदुलकर से पीछे

इस मैच के बाद हार्दिक पाड्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह पहली बार अपने सास-ससुर से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. हार्दिक ने वीडियो पोस्ट कर लिखा. वीडियो और फोन कॉल के बाद: व्यक्तिगत रूप से मिला, पहली बार नताशा की फैमिली से मिलकर बहुत अच्छा लगा. ऐसे मोमेंट्स के लिए आभारी हूं.

यह भी पढ़ेंः IND vs SA T20I, ODI: भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड देखें

यह भी पढ़ेंः किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं सूर्यकुमार यादव की वाइफ, देखें 5 खूबसूरत फोटोज

वीडियो में हार्दिक की सास रेडमिला स्टेनकोविक कहती हैं, मैं जानती थी कि वह जरूर आएगा. मैं काफी खुश हूं. मुझे हार्दिक को देख लेने दो.’ हार्दिक अपनी सास से मजाक में कहते हैं कि उनके पति बिना शर्ट पहले बैठे हुए हैं. इसपर हार्दिक की सास ने कहा कि उन्होंने अबतक तो शर्ट पहना हुआ था. सके बाद हार्दिक अपने ससुर गोरान स्टेनकोविक से भी मुलाकात करते है. हार्दिक अपने ससुर से शर्ट को लेकर सवाल पूछते हैं.

यह भी पढ़ेंः AUS को हराकर टीम इंडिया बनी ‘नंबर 1’, PAK को पछाड़ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

आपको बता दें, हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक मूल रूप से सर्बिया की रहनेवाली है. उन्होंने अपने करियर बॉलीवुड से शुरू किया था. जिसमें वह सत्याग्रह फिल्म में काम करती दिखी थीं. उन्हें सबसे बड़ी पहचान बादशाह के ‘डीजे वाले बाबू’ गाने से मिली क्योंकि नताशा ने इस गाने में जबरदस्त डांस किया था.

यह भी पढ़ेंः मैच के दौरान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को किया KISS, पहले पकड़ी थी गर्दन

वहीं, नताशा ने हार्दिक पांड्या के साथ 2020 में सगाई की थी वहीं, मई 2020 में शादी होने की बात सामने आई थी. वहीं, जुलाई 2020 में नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया था. उनके बेटे का नाम अगस्त्य है.