Virat vs Babar: साल 1992 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कई बार भिड़ंत हुई है. लेकिन मौजूदा दौर के दोनों टीमों के दो बड़े दिग्गज विराट कोहली और बाबर आजम आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबलों में पांच बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं. हम आपको यही आंकड़े बताएंगे कि जब भी आईसीसी इवेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होती है और बाबर आजम और विराट कोहली आमने-सामने होते हैं तो दोनों का निजी रिकॉर्ड क्या रहा है. सबसे खास बात ये है कि इन पांच आईसीसी मुकाबलों में जब भी जिस टीम ने ज्यादा रन बनाए हैं, उसे जीत मिली है. लेकिन यहां हम सिर्फ इस आंकड़े पर ही नहीं बल्कि दोनों के सभी आंकड़ों पर नजर डालेंगे.

यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2023 Squad: वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर, इन खिलाड़ियों ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता

ICC टूर्नामेंट में कब आमने-सामने हुए विराट और बाबर? (Virat vs Babar)

2017 चैंपियंस ट्रॉफी (ग्रुप स्टेज) – बाबर आजम 8 रन, विराट कोहली 81 रन (भारत जीता)
2017 चैंपियंस ट्रॉफी (फाइनल) – बाबर आजम 46, विराट कोहली 5 (पाकिस्तान जीता)
2019 वनडे विश्व कप – बाबर आजम 48, विराट कोहली 77 (भारत जीता)
2021 टी20 वर्ल्ड कप – बाबर आजम 68 रन, विराट कोहली 57 रन (पाकिस्तान जीता)
2022 टी20 वर्ल्ड कप – बाबर आजम 0 रन, विराट कोहली 82 रन (भारत जीता)

यह भी पढ़ें: T20I Records: भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, देखें टॉप 5 लिस्ट

ICC टूर्नामेंट में कैसा रहा है विराट और बाबर का रिकॉर्ड?

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 2011, 2015 और 2019 का वर्ल्ड कप खेला, जिसमे उन्होंने कुल 1030 रन बनाए. वहीं, बाबर आजम ने सिर्फ 2019 वर्ल्ड कप खेला और 474 रन बनाए. इसके अलावा विराट टी20 वर्ल्ड कप में 2008 से 2022 तक लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. उनके नाम 1141 रन हैं. वहीं, बाबर आजम ने 2016 से 2022 तक अपनी टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए 427 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 2009, 2013 और 2017 सहित तीन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेला है और उनके नाम 529 रन हैं. वहीं, बाबर आजम ने सिर्फ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी खेली और 133 रन बनाए.