Virat Kohli’s ODI batting record in Mirpur; टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बल्लेबाजी का शानदार नजारा पेश किया था. अब उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद ODI क्रिकेट में भी है. विराट के बल्ले से आखिरी ODI शतक 21 पारी पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त 2019 में आया था. ODI क्रिकेट में 43 शतक जड़ चुके विराट का इस फॉर्मेट में अगला शतक जल्द ही देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है और पहला ODI 4 दिसंबर को ढाका के मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium, Dhaka) में खेला जाना है. इस स्टेडियम में विराट का रिकॉर्ड लाजवाब है और यहां विराट अपने ODI शतक का सूखा ख़त्म कर सकते हैं. आइए देखें विराट का इस स्टेडियम में रिकॉर्ड- 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे पर लौटेंगे विराट कोहली, होगी रिकी पॉन्टिंग के रिकॉर्ड पर नजर

कोहली का मीरपुर में रिकॉर्ड

विराट कोहली ने मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 14 मैच की 13 पारियों में 78.60 की औसत से 786 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. उनका ODI क्रिकेट में 183 रन का बेस्ट स्कोर भी इसी मैदान पर आया है. विराट ने ये स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ 12 मार्च 2012 को बनाया था. 

यह भी पढ़ें: BAN vs IND: भारत-बांग्लादेश ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल, लाइव स्ट्रीम चैनल, स्क्वॉड और प्लेइंग XI देखें

मीरपुर में विराट कोहली की सभी ODI पारीयां

शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में विराट कोहली की ODI पारियां (लेटेस्ट पहले)- 25, 23, 1, 5, 183, 66, 108, नाबाद 100, 2, नाबाद 102, नाबाद 71, 91 और 9 रन. 

यह भी पढ़ें: BAN vs IND ODI Squad: मोहम्मद शामिल चोटिल हुए तो चमकी उमरान मलिक की किस्मत, भारतीय स्क्वॉड में शामिल

विराट ने पहले दो ODI में शतक जड़ा तो बनेगा बड़ा रिकॉर्ड 

विदेशी बल्लेबाजों में विराट कोहली के नाम ढाका में सर्वाधिक रन हैं. उन्होंने 13 पारियों में 786 रन बनाए हैं. कोहली का शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 78.60 का बल्लेबाजी औसत इस मैदान पर किसी भी अन्य बल्लेबाज से (कम से कम 10 पारी) ज्यादा है. अगर वो यहां एक और शतक बना लेते हैं तो वह इस मैदान पर तमीम इकबाल के सर्वाधिक शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. 

यह भी पढ़ें: आखिर क्या कर के मानेंगे रुतुराज गायकवाड़, फिर ठोका शतक, 10 मैच में 8वां

भारत-बांग्लादेश सीरीज का शेड्यूल 

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला ODI 4 दिंसबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाना है. ये मुकाबला सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिंसबर को इसी मैदान पर और इसी समय पर शुरू होगा. तीसरा ODI चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में साढ़े 11 बजे से खेला जाएगा. पहला टेस्ट चट्टोग्राम में 14 दिंसबर से और दूसरा टेस्ट ढाका में 22 दिसंबर से खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2022 Most Runs: इन 5 बल्लेबाज ने हिलाई टीम इंडिया के सीनियर्स की सल्तनत!