भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का विजय हजारे ट्रॉफी 2022 (Vijay Hazare Trophy 2022) में शानदार प्रदर्शन जारी है. महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज ने विजय हजारे के क्वार्टरफाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ नाबाद 220 रन की पारी खेलने के बाद अब सेमीफाइनल में असम (Maharashtra vs Assam) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बी ग्राउंड में ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. ये उनका विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले 9 मैच में सातवां शतक है.  

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने अपने टैलेंट और टीम मैनेजमेंट के साथ फिर गद्दारी की!

असम के खिलाफ रुतुराज ने 88 गेंद में अपना शतक पूरा किया. रुतुराज ने 126 गेंद में 18 चौके और 6 छक्कों के साथ 168 रन बनाए. ये उनका टूर्नामेंट के इस सीजन में चार मैच में तीसरा शतक है. जिसमें से एक दोहरी शतकीय पारी भी है. उनकी इस पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने असम को 351 रन का टारगेट दिया. 

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2022 Most Runs: इन 5 बल्लेबाज ने हिलाई टीम इंडिया के सीनियर्स की सल्तनत!

विजय हजारे की पिछली 9 पारियों में सातवां शतक

आईपीएल में चेनई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ओपनिंग करने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने असम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेली. इससे पहले क्वार्टरफाइनल में यूपी के खिलाफ उन्होंने 159 गेंद में नाबाद 220 रन बनाए थे. बता दें कि ये उनकी विजय हजारे टॉफी की पिछली 9 पारियों में सातवीं शतकीय पारी है. 

यह भी पढ़ें: BCCI Guinness Record: जानें कितने लोगों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2022 का फाइनल देखा था

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में चोटिल होने से पहले रुतुराज ने बंगाल के खिलाफ 40 और रेलवे के खिलाफ नाबाद 124 रन की पारी खेली थी. विजय हजारे के पिछले सीजन में उनकी 5 पारियां कुछ इस तरह थीं- 

बनाम चंडीगढ़- 168 रन (132 गेंद)

बनाम उत्तराखंड- 21 रन (18 गेंद)

बनाम केरल- 124 रन (129 गेंद)

बनाम छत्तीसगढ़- 154 रन (143 गेंद)

बनाम मध्य प्रदेश- 136 रन (112 गेंद)

पिछले सीजन के 5 मैच में 4 शतक जड़ने के बाद रुतुराज इस सीजन के चार मैच में तीन शतक जड़ चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, एक ने तो 7 छक्के भी मारे हैं

पिछले मैच में एक ओवर में जड़े थे 7 छक्के 

पारी के 49वें ओवर में रुतुराज गायकवाड़ ने 7 छक्के जड़े. उन्होंने ओवर की छह गेंदों पर तो छह छक्के जड़े ही. बल्कि एक नो बॉल पर भी उन्होंने छक्का जड़ा. इस हिसाब से ओवर में कुल 43 रन आए, जोकि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. ये लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास में पहली बार है कि किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में 7 छक्के जड़े हों. ये ओवर बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह ने फेंका था. 

यह भी पढ़ेंः Ruturaj Gaikwad 7 Sixes Video: रुतुराज गायकवाड़ ने इस तरह जड़े एक ओवर में 7 छक्के, देखें VIDEO

रुतुराज के आंकड़े 

रुतुराज गायकवाड़ अब तक भारत के लिए एक ODI और 9 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. एक ODI में उन्होंने 19 और 9 टी20 में 16.87 की औसत और 123.85 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट स्कोर 57 रन है. 36 आईपीएल मैच में रुतुराज ने 37.72 की औसत और 130.35 की स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 10 अर्धशतकीय पारियां हैं. 

लिस्ट ए में उन्होंने 70 मैच खेले हैं, जिसमें 58.71 की औसत और 100.61

की स्ट्राइक रेट के साथ 3758 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में उन्होंने 14 शतक और 16 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 220 रन है. 24 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक के साथ 1577 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 129 रन का है.