भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने 24 साल के करियर के दौरान कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाएं. इसके अलावा जब भी सचिन अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, उस समय उन्होंने हमेशा संयम बरता और इसके लिए आलोचक भी उनकी तारीफ करते हैं. हालांकि एक मैच ऐसा भी था जिसमें वह सिर्फ 4 रन पर ही आउट हो गए थे. सचिन ने खुद उससे जुड़ी यादें साझा की और बताया कि वह इतने दुखी हो गए थे कि ग्राउंड से पवेलियन रोते-रोते गए थे.

यह भी पढ़ेंः Vinod Kambli के साथ क्या हुआ, क्यों हो गए हैं पाई-पाई को मोहताज

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा कि ‘पुणे के पीवाईसी क्लब में हूं. यहां मैंने मुंबई के लिए पहला अंडर-15 मुकाबला खेला था. ऑलमोस्ट 1986 की बात होगी. मेरे साथ स्कूल के साथी राहुल गणपुले थे और वह मुझसे करीब ढाई साल बड़े थे. उन दिनों मेरी रनिंग इतनी तेज नहीं थी, लेकिन वह भागने में बहुत तेज थे. उन्होंने ऑफ ड्राइव शॉट मारा और 3 रन लेने के लिए दबाव बनाया. मेरी रनिंग खराब थी और मैं सिर्फ 4 रन पर ही आउट हो गया था. उस समय मैं बहुत रोया था और रोते-रोते पवेलियन गया था.

यह भी पढ़ेंः अनदेखी को नहीं पचा पाए अर्जुन तेंदुलकर, अब इस टीम से आजमाएंगे किस्मत

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) वीडियो में आगे कहते हैं कि ‘इस ग्राउंड से उनके स्कूल के दिनों की यादें जुड़ी हुई हैं और यहां आकर वह बहुत इमोशनल हैं.’ सचिन ने ये भी कहा कि ‘मैं रोते-रोते पवेलियन गया था. उस समय हमारी मुंबई टीम के मैनेजर अब्दुल इस्माइल थे. वासु परांजपे, मिलिंद रेगे जैसे मुंबई के सीनियर खिलाड़ी भी तब वहीं थे. मुझे रोता देखकर सब ने मेरा हौसला बढ़ाया और कहा कि अभी बहुत मौके मिलेंगे, तुम खूब सारे रन बनाओगे.’

यह भी पढ़ेंः नाकामी बर्दाश्त नहीं कर पाते थे रवि शास्त्री! दिनेश कार्तिक का बड़ा खुलासा

क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर की इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि मास्टर ब्लास्टर की क्रिकेट के लिए दीवानगी बचपन से ही थी. सचिन रिटायरमेंट के बाद सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए काफी एक्टिव रहते हैं. वह मुंबई इंडियंस की टीम के साथ भी जुड़े हैं. सचिन ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने साथी खिलाड़ियों को बर्थडे की बधाई देते रहते हैं. इसके अलावा वह पुराने मैच और पुरानी यादों को भी शेयर करते रहते हैं. वहीं, सचिन पर्यावरण और दूसरे मुद्दों पर भी अपनी राय रखते हैं.